
अमर भारती ब्यूरो
सलेमपुर, देवरिया। विकास खंड सलेमपुर के ग्राम हड़ुआ उर्फ औरंगाबाद में निर्मित सामुदायिक शौचालय से जुड़े प्रकरण को लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। अमर भारती समाचार पत्र में इस मामले के प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद उच्चाधिकारियों ने इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच के निर्देश दिए, जिससे ब्लॉक स्तर पर हलचल तेज हो गई।
उच्चाधिकारियों के निर्देश पर सहायक विकास अधिकारी (एडीओ) सलेमपुर धीरेन्द्र सागर ने ग्राम हड़ुआ उर्फ औरंगाबाद पहुंचकर सामुदायिक शौचालय का विस्तृत स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण की गुणवत्ता, प्रयुक्त सामग्री, शौचालय की वर्तमान स्थिति, पानी और साफ-सफाई की व्यवस्था, उपयोगिता तथा रखरखाव की वास्तविक स्थिति को बारीकी से परखा। साथ ही यह भी जांच की गई कि योजना के उद्देश्यों के अनुरूप कार्य हुआ है या नहीं तथा शौचालय वास्तव में ग्रामीणों के उपयोग में आ रहा है अथवा केवल कागजों में ही संचालित दिखाया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान एडीओ ने ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव और अन्य संबंधित कर्मियों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की। वहीं ग्रामीणों से सीधे संवाद कर उनकी शिकायतें और सुझाव भी सुने। ग्रामीणों ने शौचालय के नियमित संचालन, सफाई व्यवस्था और जिम्मेदारों की उदासीनता को लेकर अपनी समस्याएं रखीं।
एडीओ धीरेन्द्र सागर ने बताया कि निरीक्षण के दौरान प्राप्त सभी तथ्यों और ग्रामीणों के बयानों के आधार पर एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है, जिसे शीघ्र ही उच्चाधिकारियों को सौंपा जाएगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि जांच में किसी भी स्तर पर लापरवाही, अनियमितता या सरकारी धन के दुरुपयोग की पुष्टि होती है तो संबंधित जिम्मेदारों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन की सक्रियता और मौके पर पहुंचकर की गई जांच से क्षेत्र के ग्रामीणों में भरोसा बढ़ा है। लोगों को उम्मीद है कि इस बार मामला केवल औपचारिकता तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि दोषियों की पहचान कर ठोस कार्रवाई होगी, जिससे भविष्य में सरकारी योजनाओं में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित हो सकेगी।