हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार


चौमुहां। मथुरा आबकारी विभाग और जैत थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में शुक्रवार को एनएच-19 पर बड़ी सफलता हाथ लगी। चेकिंग अभियान के दौरान हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही भारी मात्रा में गैर-प्रांतीय अवैध शराब बरामद की गई। इस दौरान एक तस्कर को मौके से गिरफ्तार किया गया है, जबकि शराब तस्करी में प्रयुक्त लग्जरी कार को भी जब्त कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार, आबकारी विभाग और जैत पुलिस द्वारा थाना जैत क्षेत्र अंतर्गत कृष्ण वैली के सामने एनएच-19 पर नियमित चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान हरियाणा की ओर से आ रही सिलेटी रंग की हुंडई वरना कार को संदिग्ध प्रतीत होने पर रोककर उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान कार के भीतर भारी मात्रा में शराब छिपाकर रखी गई थी, जिसे देख पुलिस और आबकारी टीम भी चौंक गई।
संयुक्त टीम ने कार से कुल 724 बोतलें अवैध मदिरा बरामद कीं, जिनकी मात्रा लगभग 543 बल्क लीटर बताई गई है। बरामद शराब में 154 बोतल ओल्ड मॉन्क रम तथा 570 बोतल ट्रिपल वन एसीई रम शामिल हैं। जब्त की गई शराब का अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 43 हजार 400 रुपये आंका गया है। शराब हरियाणा निर्मित बताई जा रही है, जिसे अवैध रूप से बिहार ले जाया जा रहा था।
पुलिस ने मौके से आरोपी उत्तम कुमार (27 वर्ष) पुत्र धर्मवीर, निवासी ग्राम मदीना, थाना बहुअकबरपुर, जिला रोहतक (हरियाणा) को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह इस शराब की खेप को हरियाणा से बिहार ले जा रहा था, जहां इसे ऊंचे दामों पर बेचने की योजना थी। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस तस्करी के पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं और शराब की सप्लाई कहां-कहां की जानी थी।
आबकारी विभाग के अधिकारियों का कहना है कि प्रदेश में अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। बाहरी राज्यों से लाई जा रही शराब पर विशेष नजर रखी जा रही है। इस कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।