
पलियाकलां-खीरी। ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम निबुआबोझ स्थित कम्पोजिट विद्यालय में “मेरा गांव, मेरा विद्यालय” कार्यक्रम के अंतर्गत समुदाय एवं अभिभावक जागरूकता रैली तथा विविध शैक्षिक गतिविधियों का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और विद्यालय, अभिभावकों व समाज के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना रहा।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर में दो दिवसीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साह और उमंग के साथ प्रतिभाग किया। बच्चों की सक्रिय भागीदारी और शानदार प्रस्तुतियों ने पूरे वातावरण को जीवंत बना दिया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया, जिससे बच्चों का मनोबल और आत्मविश्वास बढ़ा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी रमन सिंह ने बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के सर्वांगीण विकास में समुदाय की सहभागिता बेहद जरूरी है। उन्होंने अभिभावकों से बच्चों की नियमित उपस्थिति, स्वच्छता और पढ़ाई में सहयोग करने की अपील की। विशिष्ट अतिथि के रूप में मरौचा प्रधानपति नाजिम अली एवं निबुआबोझ प्रधानपति संदीप सिंह ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यालय को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष राकेश यादव ने भी अपने विचार व्यक्त किए और शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम में इंचार्ज प्रधानाचार्या संतोषी रानी रस्तोगी, सहायक अध्यापक दीपेन्द्र मिश्रा, जगदीश प्रसाद, धीरज दीप, दीपक भास्कर, रामप्रकाश एवं शिक्षामित्र शुक्रावती देवी सहित विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे। बड़ी संख्या में अभिभावकों और ग्रामीणों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को सफल बनाया।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय एवं समुदाय के संयुक्त प्रयासों से बच्चों की शिक्षा को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया।