यूपी स्टेट अंडर-15 व अंडर-19 बैडमिंटन टूर्नामेंट में खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन


बहराइच। डिस्ट्रिक्ट ओलम्पिक एसोसिएशन के तत्वावधान में स्वर्गीय मदन लाल अग्रवाल की स्मृति में आयोजित द्वितीय राज्य स्तरीय यूपी स्टेट अंडर-15 व अंडर-19 बॉयज़ एवं गर्ल्स बैडमिंटन टूर्नामेंट-2025 में प्रदेशभर से आए खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल कौशल और खेल भावना का शानदार प्रदर्शन किया। इंदिरा स्टेडियम स्थित इनडोर बैडमिंटन हॉल में खेले गए क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले बेहद रोमांचक रहे, जिन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।
आज के मुकाबलों के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि करनवीर सिंह, महिला महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर प्रिया मुखर्जी तथा बाराबंकी से पधारी एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. दीपा वर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल युवाओं में अनुशासन, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का विकास करते हैं तथा ऐसे आयोजन ग्रामीण व कस्बाई प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करते हैं।
विशेष मैच कंट्रोलर ए.आर. अंसारी ने बताया कि अंडर-15 बालक एकल वर्ग के फाइनल में लखनऊ के लोनीबेन पावे ने लखनऊ के ही अभय रस्तोगी को 21-17, 21-16 से पराजित कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। वहीं अंडर-19 बालक एकल वर्ग के फाइनल में लखनऊ के शिवम यादव ने नीतेश ठाकुर को 21-17, 21-16 से हराकर राज्य स्तरीय खिताब जीता।
अन्य मुकाबलों में अंडर-19 बालक डबल्स में लखनऊ की जोड़ी नीतेश ठाकुर व शिवम यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई, जबकि बहराइच, अयोध्या, आजमगढ़, झांसी और बरेली की जोड़ियों ने भी कड़े मुकाबले खेले। अंडर-15 बालक डबल वर्ग में बहराइच के अश्विन भास्कर व शौर्य भास्कर ने जीत दर्ज कर स्थानीय दर्शकों को उत्साहित किया।
बालिका वर्ग में भी खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया। अंडर-15 बालिका डबल्स में बहराइच की अरुणिमा यादव व रिधिमा यादव फाइनल में पहुंचीं, जबकि अंडर-15 और अंडर-19 बालिका एकल वर्ग में मीगान प्रकाश, अरुणिमा यादव और प्रियंका गौतम ने फाइनल में स्थान सुनिश्चित किया।
ओलम्पिक एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष मल्होत्रा एवं सचिव मनोज गुप्ता ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य प्रदेश के उभरते खिलाड़ियों को मंच देना और खेल संस्कृति को मजबूत करना है। उन्होंने जानकारी दी कि प्रतियोगिता के समापन पर 21 दिसंबर को भव्य पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें सांसद आनंद कुमार गोंड मुख्य अतिथि होंगे।