
कोसीकलां।राज्य स्तरीय महिला सीनियर कबड्डी टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण द्वारा किया गया। उद्घाटन अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जब देश की महिलाएं और बेटियां खेलकूद सहित हर क्षेत्र में आगे बढ़ेंगी, तभी देश प्रगति के पथ पर अग्रसर होगा। आज बेटियां फाइटर प्लेन उड़ा रही हैं, देश की सीमाओं की सुरक्षा कर रही हैं और हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं। महिलाएं और बेटियां किसी से कम नहीं हैं।
कैबिनेट मंत्री ने टॉस उछालकर राज्य स्तरीय महिला सीनियर कबड्डी टूर्नामेंट का विधिवत शुभारंभ कराया। प्रतियोगिता के पहले दिन खेले गए मुकाबलों में खिलाड़ियों का जोश और जज्बा देखने लायक रहा।
टूर्नामेंट का पहला मैच इटावा और फर्रुखाबाद के बीच खेला गया, जिसमें फर्रुखाबाद ने 22 अंकों से जीत दर्ज की। दूसरा मैच बिजनौर और इटावा के मध्य हुआ, जिसमें बिजनौर ने 24 अंकों से बाजी मारी। तीसरे मुकाबले में मुजफ्फरनगर और मथुरा की टीमें आमने-सामने रहीं, जहां मुजफ्फरनगर ने चार अंकों से जीत हासिल की। चौथे मैच में आगरा और फिरोजाबाद के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें आगरा ने 43 अंकों से शानदार जीत दर्ज की। पांचवां मुकाबला अलीगढ़ और शामली के बीच खेला गया, जिसमें अलीगढ़ ने 24 अंकों से विजय प्राप्त की। छठा मैच बिजनौर और फर्रुखाबाद के बीच हुआ, जिसमें बिजनौर चार अंकों से विजयी रहा। वहीं 20 दिसंबर को खेले गए अंतिम मुकाबले में आगरा और एटा की टीमें आमने-सामने रहीं, जिसमें एटा ने 15 अंकों से जीत दर्ज की।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रतिनिधि नरदेव चौधरी, युवा भाजपा नेता मनोज फौजदार, जिला कबड्डी संघ मथुरा के अध्यक्ष योगेंद्र उपाध्याय, जोनल अधिकारी पदमवीर सिंह, अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी जगबीर, चौधरी राजवीर सिंह, एडीपीएस के डायरेक्टर बच्चू सिंह, अनूप चौधरी सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग और खेल प्रेमी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता को लेकर खिलाड़ियों और दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिला।