
फतेहाबाद।आगरा की मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) प्रतिभा सिंह ने शनिवार को फतेहाबाद तहसील मुख्यालय पर आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जनता की समस्याएं सुनीं। इस दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 34 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनके शीघ्र निस्तारण के निर्देश अधिकारियों को दिए गए।
प्राप्त शिकायतों में से सर्वाधिक 19 शिकायतें राजस्व विभाग से संबंधित थीं। सीडीओ प्रतिभा सिंह ने सभी राजस्व अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश दिए। यह समाधान दिवस दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया गया।
संपूर्ण समाधान दिवस में मुख्य चिकित्सा अधिकारी आगरा डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव, एसडीएम स्वाति शर्मा और नायब तहसीलदार प्रमोद कुमार सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।