हैरिटेज ग्लोबल स्कूल में आयोजित हुई हैप्पी क्लासरूम कार्यशाला, शिक्षकों को मिला सकारात्मक शिक्षण प्रशिक्षण


किरावली।किरावली क्षेत्र के गांव डावली स्थित हैरिटेज ग्लोबल स्कूल में शनिवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से एक दिवसीय शैक्षिक कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला का उद्देश्य कक्षा शिक्षण को अधिक सकारात्मक, संवादात्मक और तनावमुक्त बनाना रहा।
कार्यशाला का शुभारंभ सीबीएसई की रिसोर्स पर्सन प्राची शर्मा, कुलभूषण जद तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य धीरज कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया। इसमें आगरा जनपद सहित आसपास के क्षेत्रों के विभिन्न विद्यालयों से आए शिक्षकों ने सहभागिता की।
कार्यशाला के दौरान हैप्पी क्लासरूम की अवधारणा पर केंद्रित सत्र आयोजित किए गए। सत्रों में कक्षा के भीतर सकारात्मक माहौल तैयार करने, विद्यार्थियों की मानसिक स्थिति को समझने तथा सीखने की प्रक्रिया को सहज और प्रभावी बनाने पर चर्चा की गई।
रिसोर्स पर्सन प्राची शर्मा ने कहा कि बदलते शैक्षणिक परिदृश्य में विद्यार्थियों का मानसिक संतुलन समझना शिक्षकों के लिए उतना ही जरूरी है, जितना पाठ्यक्रम पढ़ाना। उन्होंने संवादात्मक शिक्षण पद्धति, भावनात्मक संतुलन और तनावमुक्त कक्षा संचालन से जुड़े व्यवहारिक उदाहरण प्रस्तुत किए।
शिक्षकों ने अपने अनुभव साझा किए और विद्यालयों में आने वाली शैक्षणिक चुनौतियों पर विचार-विमर्श किया। वहीं, शिक्षकों ने कार्यशाला को उपयोगी बताते हुए कहा कि इससे कक्षा शिक्षण को अधिक प्रभावी बनाने में मदद मिलेगी।
विद्यालय के निदेशक गौरव दुबे ने सीबीएसई की रिसोर्स पर्सन को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।