
खेरागढ़। शनिवार सुबह करीब 10 बजे सैंया रोड स्थित एक दुकान से सरकारी राशन के चावल के बोरों से भरी एक मैक्स गाड़ी को पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने गाड़ी और गोदाम स्वामी नरेश गोयल को थाना ले जाकर आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को सूचना दी।
सूचना पर पहुंचे आपूर्ति विभाग के एआरओ सूर्यप्रकाश पाठक, आपूर्ति निरीक्षक अमरनाथ मौर्या और सुमलिका सक्सेना ने मौके पर पहुंचकर सरकारी चावल होने की पुष्टि की। पुलिस के साथ नरेश गोयल की दुकान पर जांच की गई, जहां चावल, गेहूं और बाजरा बड़ी मात्रा में बरामद हुआ।
खेरागढ़ आपूर्ति निरीक्षक सुमलिका सक्सेना ने बताया कि कुल 27 कुंतल चावल, 20 कुंतल गेहूं और 2 कुंतल बाजरा पकड़ा गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि नरेश गोयल को मौके से हिरासत में लिया गया है। आपूर्ति अधिकारी द्वारा तहरीर मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
नरेश गोयल पर पहले भी सरकारी राशन की कालाबाजारी और आपूर्ति निरीक्षक पर हमला करने के मामले दर्ज हो चुके हैं। 16 अक्टूबर 2025 को एक मैक्स वाहन से करीब 19 कुंतल सरकारी चावल पकड़े गए थे, जिसमें नरेश गोयल समेत 7 अन्य राशन माफियाओं के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया था। अक्टूबर 2024 में चावल की कालाबाजारी की सूचना पर जांच करने पहुंचने पर नरेश गोयल ने अपनी दुकान के सामने पूर्ति निरीक्षक अमरनाथ मौर्या पर जानलेवा हमला किया था, जिसके खिलाफ भी केस दर्ज हुआ था।