लखनऊ STF ने कासगंज की कोलतार फैक्ट्री पर मारा छापा, 4 टैंकर नकली कोलतार और 6 गिरफ्तार

कासगंज।जनपद कासगंज की ढोलना कोतवाली क्षेत्र के अथैया चौराहे के समीप चल रही कोलतार फैक्ट्री पर लखनऊ एसटीएफ ने छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान टीम ने मौके से चार टैंकर नकली कोलतार और छह लोगों को हिरासत में लिया। एसटीएफ ने ढोलना कोतवाली में 10 नामजद और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, लखनऊ एसटीएफ को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हाथरस रोड पर एटीएस स्कूल के पीछे अवैध रूप से अपमिश्रित पदार्थ मिलाकर कोलतार का निर्माण और कालाबाजारी की जा रही है। जांच में फैक्ट्री से बिटुमिन टारकोल सहित चार टैंकर, एक बड़ा जनरेटर, 2 अन्य मशीनरी उपकरण, एक मिक्सर मशीन, एक लोहे का कंटेनर और 12 लोहे के बड़े ड्रम बरामद हुए।
एसटीएफ ने मौके से चारों टैंकर के चालक समेत छह लोगों को हिरासत में लिया। गिरफ्त में आए लोग हैं: चंद्रपाल, विक्रम राणा, जिग्नेश, उमेश, प्रदीप लकीसिंह, धीरेन्द्र जाट, कमल सिंह, रोहित सिंह, अविनिश और महीपाल।
एसटीएफ के अनुसार, फैक्ट्री में स्टोन डस्ट मिलाकर नकली कोलतार बनाया जा रहा था, जिसे सड़क बनाने वाले ठेकेदारों को बेचा जा रहा था। इस मिलावटी कोलतार के प्रयोग से सड़कों की गुणवत्ता प्रभावित होती है। जांच अभी जारी है कि फैक्ट्री किसके संरक्षण में चल रही है।