गोण्डा में प्राचीन मंदिर से अष्टधातु व संगमरमर की मूर्तियां चोरी, CCTV खंगाल रही पुलिस


कर्नलगंज, गोंडा।कर्नलगंज सर्किल क्षेत्र के कटरा बाजार थानाक्षेत्र अंतर्गत पहाड़ापुर स्थित एक प्राचीन मंदिर से राम-सीता की अष्टधातु व संगमरमर की मूर्तियां चोरी होने से इलाके में हड़कंप मच गया है। बाइक सवार बदमाश बीती शाम मंदिर से मूर्तियां उठाकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार शाम करीब 7 बजे गांव की युवती पूजा मिश्रा मंदिर में पूजा-अर्चना कर रही थी। इसी दौरान बाइक सवार बदमाश मंदिर परिसर में पहुंचे और माता सीता की अष्टधातु की मूर्ति तथा भगवान श्रीराम की संगमरमर की मूर्ति उठाकर फरार हो गए। युवती के शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन वे भागने में सफल रहे।
घटना की सूचना मंदिर के पुजारी हरिशंकर मिश्रा ने थाना कटरा बाजार पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया और घटना के समय मंदिर में मौजूद पूजा मिश्रा से पूछताछ की। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि मंदिर में स्थापित मूर्तियां करीब सवा सौ वर्ष पुरानी थीं। कुछ समय पहले भगवान श्रीराम की मूल प्रतिमा खंडित हो जाने के बाद संगमरमर की नई मूर्ति स्थापित की गई थी, जिसे अब चोर अपने साथ ले गए।
थाना कटरा बाजार के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मंदिर के पुजारी की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं और संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मूर्तियों की बरामदगी की जाएगी।
कैसे हुई वारदात
ग्रामीणों के अनुसार, बाइक सवार बदमाश पहले कुछ देर तक मंदिर के आसपास रेकी करते रहे। मंदिर में उस समय केवल पूजा कर रही युवती मौजूद थी। मौका मिलते ही बदमाशों ने पलक झपकते ही मूर्तियां उठाईं और फरार हो गए। पूरी वारदात कुछ ही मिनटों में अंजाम दी गई।
सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
सवा सौ साल पुराने इस प्राचीन मंदिर में न तो सीसीटीवी कैमरे लगे थे और न ही कोई स्थायी सुरक्षा व्यवस्था थी। घटना के बाद ग्रामीणों में रोष है। लोगों ने प्रशासन से मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरे, पर्याप्त रोशनी और रात्रि गश्त की व्यवस्था कराने की मांग की है।