
मैलानी-खीरी। मैलानी नगर के ललती मार्ग स्थित डॉन बास्को स्कूल में फीस वसूली को लेकर गंभीर आरोप सामने आए हैं। अभिभावकों का कहना है कि फीस न जमा हो पाने की स्थिति में बच्चों को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया और अभिभावकों को भी सरेआम अपमान झेलना पड़ा, जिससे नगर में आक्रोश का माहौल है।
बताया जा रहा है कि डॉन बास्को स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक अच्छी शिक्षा की उम्मीद में भारी-भरकम खर्च उठाते हैं। स्कूल प्रबंधन द्वारा किताबें, जूते, मोजे सहित अन्य सामग्री मनमाने ढंग से अनिवार्य कराई जाती है, जिसे बाहर से लेने की अनुमति नहीं दी जाती। फीस के अतिरिक्त विभिन्न मदों में अलग-अलग शुल्क भी वसूले जा रहे हैं। अभिभावक किसी तरह अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए यह सब सहन करते आ रहे हैं।
अभिभावकों का आरोप है कि किसी कारणवश यदि समय पर फीस जमा नहीं हो पाती है, तो स्कूल प्रबंधन मानवीय रवैया अपनाने के बजाय बच्चों को प्रताड़ित करता है, जो किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है। जबकि नगर के अन्य स्कूलों में भी फीस बकाया रहती है, लेकिन वहां इस तरह का व्यवहार नहीं किया जाता।
आरोप यह भी है कि जब अभिभावकों ने स्कूल के प्रधानाध्यापक अथवा फादर से संपर्क करने की कोशिश की, तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला, बल्कि फोन नंबर तक ब्लॉक कर दिए गए। इससे यह संदेह और गहरा हो गया है कि स्कूल प्रबंधन अपनी जिम्मेदारियों से बच रहा है।
स्थानीय लोगों और अभिभावकों का कहना है कि यह पूरा मामला मानसिक उत्पीड़न के साथ-साथ धार्मिक और मानवाधिकारों के हनन से जुड़ा हुआ है। आक्रोशित अभिभावक अब जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग करने की तैयारी में हैं। फिलहाल सभी की यही मांग है कि बच्चों के साथ इस तरह का अमानवीय व्यवहार किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए।