
बलरामपुर। नगर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को एक निजी हॉस्टल में 22 वर्षीय एमए की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से सनसनी फैल गई। सिटी पैलेस के समीप स्थित हॉस्टल के एक कमरे में छात्रा का शव मिलने की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
मृतका की पहचान कोमल गुप्ता के रूप में हुई है, जो बहराइच जनपद के मिहीपुरवा बाजार की निवासी थी। कोमल बलरामपुर स्थित एमएलके पीजी कॉलेज में एमए प्रथम वर्ष (राजनीति शास्त्र) की छात्रा थी और पढ़ाई के लिए उक्त हॉस्टल में रह रही थी। परिजनों के अनुसार उसके पिता आत्माराम गुप्ता चाय की दुकान चलाकर परिवार का भरण-पोषण और बच्चों की शिक्षा का खर्च उठाते हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे को सील कर जांच शुरू की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौके पर क्षेत्राधिकारी नगर ज्योति श्री तथा फोरेंसिक टीम ने पहुंचकर साक्ष्य संकलित किए। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।
पुलिस द्वारा हॉस्टल संचालक और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। वहीं, घटना से आहत परिजनों ने निष्पक्ष जांच कर सच्चाई सामने लाने की मांग की है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की गहनता से जांच में जुटी हुई है।