अपराधियों में पुलिस का खौफ और जनता में विश्वास जरूरी


नीमगांव (खीरी)। जिले के नीमगांव थाना में तैनात थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार गौतम का कहना है कि अपराध नियंत्रण के लिए अपराधियों में पुलिस का खौफ और जनता में पुलिस के प्रति विश्वास दोनों का होना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि अपराधियों के विरुद्ध जितनी सख्त और प्रभावी कार्रवाई होगी, उतना ही अपराध पर अंकुश लगेगा और पुलिस की छवि जनता के बीच मजबूत होगी।
थाना अध्यक्ष ने बताया कि उनकी तैनाती से पूर्व थाना क्षेत्र में हुई लूटपाट की घटनाओं के खुलासे के लिए उन्होंने अपनी टीम के साथ कड़ी मेहनत की। बदमाशों से मुठभेड़ भी हुई, जिसका नतीजा यह रहा कि अपराधी जेल की सलाखों के पीछे पहुंचे। उन्होंने कहा कि जब अपराधियों में पुलिस का भय होता है, तभी वे अपराध करने से पहले दस बार सोचते हैं। वहीं, जनता में विश्वास पैदा करने के लिए कई बार पुलिस को अपनी जान जोखिम में डालनी पड़ती है, ताकि समाज में शांति और सुरक्षा बनी रहे।
उन्होंने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर नीमगांव थाना क्षेत्र में मिशन शक्ति अभियान, गुड मॉर्निंग जनसंवाद और नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया जा रहा है। इन अभियानों के माध्यम से समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक विधिक सेवाएं पहुंचाने और सुरक्षा व विश्वास की भावना जागृत करने का प्रयास किया जा रहा है। सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों की जीवन रक्षा के उद्देश्य से हेलमेट पहनने के लिए भी जनता से अपील की जा रही है।
थाना अध्यक्ष ने कहा कि थाना क्षेत्र के बैंकों की सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। सामाजिक परिवेश में पुलिस की भागीदारी आवश्यक है और समाज में व्याप्त सामाजिक व आर्थिक असमानताओं को दूर करने के लिए सभी को आगे आना चाहिए। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण को भी सभी का कर्तव्य बताया।
प्रवीण कुमार गौतम ने कहा कि कई बार पुलिस और जनता के बीच संवादहीनता के कारण विवाद उत्पन्न हो जाते हैं, जबकि संवाद और समन्वय से बड़े से बड़े विवाद का समाधान संभव है। उन्होंने सभी धर्मों के लोगों से आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की। गांवों में चलाए जा रहे जागरूकता अभियानों के माध्यम से जनता की पीड़ा सुनकर उन्हें न्याय दिलाना ही उनकी प्राथमिकता है।
उन्होंने बताया कि अपनी तैनाती के दौरान वह स्वयं जनता से सीधा संवाद स्थापित कर रहे हैं, जिससे नीमगांव थाना पुलिस के प्रति लोगों में सकारात्मक भावना बनी है। रात्रि गश्त बढ़ाए जाने से चोरी जैसी घटनाओं पर काफी हद तक अंकुश लगा है और गांवों में पुलिस की सक्रियता से असामाजिक तत्वों में भय भी पैदा हुआ है।
थाना अध्यक्ष ने बताया कि उनका गृह जनपद कानपुर नगर है और वर्ष 2015 बैच में उपनिरीक्षक पद पर उनका चयन हुआ था। एक मध्यमवर्गीय परिवार से आने वाले प्रवीण कुमार गौतम का कहना है कि जहां भी उनकी तैनाती रही है, वहां अपराध नियंत्रण उनकी पहली प्राथमिकता रही है।