मिलावटखोर दुकानदारों पर खाद्य विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी, मचा हड़कंप, दो दुकानों से खोवा व केक के भरे गए नमूने

फतेहपुर-बाराबंकी। क्षेत्र में मिलावटखोरों के खिलाफ खाद्य विभाग व तहसील प्रशासन की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मिठाई व बेकरी की दुकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। अचानक हुई इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। छापेमारी के दौरान दो दुकानों से खोवा व केक के नमूने भरकर जांच के लिए भेजे गए।
तहसील फतेहपुर क्षेत्र में एसडीएम को मिल रही लगातार शिकायतों के आधार पर सोमवार को यह अभियान चलाया गया। एसडीएम कार्तिकेय सिंह के निर्देश पर नायब तहसीलदार अंकिता पाण्डेय व खाद्य निरीक्षक डॉ. अंकिता यादव की संयुक्त टीम ने कस्बे में स्थित राहुल स्वीट्स की दुकान पर छापेमारी कर खोवा का नमूना संग्रहित किया। इसके बाद अजय बेकरी व शिवान्य बेकरी का निरीक्षण किया गया, जहां से केक, नमकीन व अन्य खाद्य पदार्थों की जांच कर सैंपल लिए गए।
खाद्य विभाग की टीम के पहुंचते ही क्षेत्र की अधिकांश खाद्य सामग्री की दुकानों के शटर गिर गए। कार्रवाई की सूचना मिलते ही दुकानदारों में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। इस संबंध में खाद्य निरीक्षक डॉ. अंकिता यादव ने बताया कि शासन के निर्देश पर मिलावट के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। केमिकल युक्त भुना चना, नकली मावा और रंग-बिरंगी मिठाइयों पर विभाग की खास नजर है। आगे भी मिलावटखोरों के विरुद्ध इसी तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।