जैदपुर पुलिस ने एटीएम चोरी करने वाले तीन अंतर्जनपदीय शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, गैस कटर व अवैध असलहा बरामद

जैदपुर-बाराबंकी। चोरी, लूट व छिनैती जैसी संगीन वारदातों को अंजाम देने वाले तीन अंतर्जनपदीय शातिर बदमाशों को जैदपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। मामले का खुलासा अपर पुलिस अधीक्षक रत्नेश सिंह ने प्रेसवार्ता के दौरान किया।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जैदपुर पुलिस टीम ने अहमदपुर गौशाला तिराहे के पास से तीन शातिर बदमाशों राहुल गौड़ पुत्र गयाप्रसाद गौड़, राज कनौजिया पुत्र रामजनम निवासी ग्राम खानपुर मसौधा थाना पूराकलंदर जनपद अयोध्या तथा मोहित चौधरी पुत्र रामकुमार चौधरी निवासी ग्राम खानपुर मसौधा दर्शननगर कुशमहा थाना पूराकलंदर जनपद अयोध्या को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक छोटा एलपीजी सिलेंडर, एक बड़ा एलपीजी ऑक्सीजन सिलेंडर, गैस कटर मशीन, लोहे का सब्बल, बड़ा पेचकस, प्लास, लोहे की रिंच, छोटा पाना, लोहे की रॉड, तीन एटीएम कार्ड, दो एंड्रॉइड मोबाइल फोन, दो पुराने गमछे व ऊनी चादर के टुकड़े, एक तमंचा 12 बोर, एक जिंदा कारतूस 12 बोर तथा फर्जी कूटरचित नंबर प्लेट लगी क्रेटा कार बरामद की गई है। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना जैदपुर में संबंधित आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे तीनों आपस में दोस्त हैं और मिलकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। अभियुक्त राहुल ने बताया कि उसने दर्शननगर क्षेत्र में मछली पालन के लिए तालाब पट्टे पर लिया था, जिसमें घाटा होने के बाद उसने अपने साथियों के साथ यूट्यूब से गैस कटर मशीन चलाने व एटीएम काटने की तकनीक सीखी। इसके बाद अलग-अलग स्थानों से औजार खरीदकर कार का नंबर बदलकर चोरी की वारदातें की जाने लगीं।
अभियुक्तों ने 25/26 नवंबर 2025 की रात जनपद सुल्तानपुर के थाना कूरेभार क्षेत्र के गुप्तारगंज में इंडिया नंबर-1 एटीएम में तोड़फोड़ कर चोरी के प्रयास की घटना, 29/30 नवंबर 2025 की रात जनपद अयोध्या के थाना पूराकलंदर क्षेत्र के रानी बाजार तथा 17 दिसंबर 2025 की रात थाना इनायतनगर क्षेत्र के बारून बाजार स्थित इंडिया नंबर-1 एटीएम को गैस कटर से क्षतिग्रस्त कर चोरी के प्रयास की घटनाएं स्वीकार की हैं। इन सभी मामलों में संबंधित थानों में मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार बदमाशों पर पहले से भी विभिन्न थानों में संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। इस सफलता में थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह, उपनिरीक्षक विनय कुमार, उपनिरीक्षक आलोक सिंह, हेड कांस्टेबल गुफरान खान, हेड कांस्टेबल मिंटू सिंह, सुजीत कुमार, तरुण कुमार तथा चालक अनुज कुमार सिंह की अहम भूमिका रही।