
मसौली, बाराबंकी। थाना मसौली क्षेत्र में एक नाबालिग किशोर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से इलाके में सनसनी फैल गई। किशोर का शव गांव के बाहर चिलवल के पेड़ से मोफलर के सहारे लटकता हुआ मिला। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों सहित ग्रामीण स्तब्ध रह गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मसौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत डाडियामऊ गांव निवासी बाबू का 15 वर्षीय पुत्र मुजीबुर्रहमान सोमवार की सुबह घर से निकला था, लेकिन काफी देर तक वापस नहीं लौटा। परिजनों द्वारा आसपास तलाश की जा रही थी। इसी दौरान दोपहर करीब तीन बजे गांव के कुछ किशोर बकरी चराने गए थे, तभी उनकी नजर पेड़ से लटकते एक शव पर पड़ी। यह देख वे घबराकर शोर मचाते हुए गांव पहुंचे।
सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए, जहां शव की पहचान मुजीबुर्रहमान के रूप में हुई। घटना की जानकारी पीआरवी और मसौली पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस संबंध में थाना प्रभारी अमित प्रताप सिंह ने बताया कि परिजनों की सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।