विधायक सुरेश्वर सिंह ने नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप के विजेता खिलाड़ियों को मेडल व पुरस्कार देकर किया सम्मानित

बहराइच। जिले के महसी से भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह ने नेशनल राइफल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में पहुंचे विधायक ने खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर व पुरस्कार वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया।
गौरतलब है कि दिसंबर के द्वितीय सप्ताह से मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 68वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें देशभर के विभिन्न प्रदेशों से आए खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में जिले के भूपेंद्र प्रताप सिंह ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए नेशनल टीम के लिए क्वालीफाई किया, जबकि गगनदीप सिंह और मनमोहन सिंह ने भी शानदार प्रदर्शन कर जीत दर्ज की।
सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए विधायक सुरेश्वर सिंह ने कहा कि युवाओं में अपार ऊर्जा और प्रतिभा है। निशानेबाजी के क्षेत्र में युवा नए आयाम स्थापित कर रहे हैं। इस खेल की ओर युवाओं का रुझान बढ़ना सकारात्मक संकेत है। खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन से न केवल जिले बल्कि प्रदेश और देश का मान बढ़ा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से लगातार युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। प्रतियोगिताओं में भागीदारी से प्रतिभा में निखार आता है और खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मंच मिलता है।
इस अवसर पर नेशनल राइफल्स एसोसिएशन के महामंत्री पवन सिंह, नीलेश राने सहित अन्य गणमान्य लोग और खेल प्रेमी मौजूद रहे।