पीएम श्री कम्पोजिट स्कूल मुड़ी में धूमधाम से मनाया गया स्वच्छता पखवाड़ा

लखीमपुर खीरी। विकास क्षेत्र ईसानगर अंतर्गत पीएम श्री कम्पोजिट स्कूल मुड़ी में स्वच्छता पखवाड़ा उत्साह और जागरूकता के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया और साफ-सफाई को जीवन का अभिन्न हिस्सा बताया गया।
कार्यक्रम के दौरान आयोजित सभा को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापक गया प्रसाद ने कहा कि जीवन में अन्य आवश्यकताओं के साथ-साथ स्वच्छता की भी अहम भूमिका है। स्वच्छता के कई रूप होते हैं, जिनमें शारीरिक स्वच्छता सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि शरीर तभी स्वस्थ और स्वच्छ रह सकता है जब हमारा पर्यावरण स्वच्छ हो, इसलिए घर, गांव और आसपास के वातावरण को साफ रखना अत्यंत आवश्यक है।
सहायक अध्यापक अफ़ज़ाल अहमद ने अपने संबोधन में प्रदूषण के दुष्परिणामों पर प्रकाश डालते हुए स्वच्छता के महत्व को समझाया। उन्होंने कहा कि स्वच्छ वातावरण न केवल स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को भी सुरक्षित करता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता लेखपाल सूरज द्विवेदी ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में सप्लाई इंस्पेक्टर रमेश कुमार वर्मा मौजूद रहे। इसके अलावा पंचायत सहायक अवध राम, शिक्षक अमित किशोर, राकेश सिंह, अभिनव वर्मा, पुष्कर लाल वर्मा, पूनम मौर्या, संतोष भार्गव सहित गांव के हरि किशन, बृजेश, नरेंद्र समेत दर्जनों सम्मानित ग्रामीण व अभिभावक उपस्थित रहे।
स्वच्छता पखवाड़े के तहत विद्यालय परिसर की साफ-सफाई, जागरूकता संदेश और प्रेरक विचारों के माध्यम से बच्चों को स्वच्छ रहने व दूसरों को भी प्रेरित करने का संकल्प दिलाया गया।