
सिंगाही खीरी।बेलराया रेंज अंतर्गत क्षेत्र में तेंदुए की गतिविधियों से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। एक ओर ग्राम पंचायत नौरंगाबाद के मजरा फरदहिया गांव में तेंदुए ने घर में घुसकर बछड़े को मारकर अपना निवाला बना लिया, वहीं दूसरी ओर ग्राम पंचायत सिंगहां कलां में सोमवार सुबह तेंदुए के तीन शावक देखे गए, जिससे पूरे इलाके में भय का माहौल बन गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की रात करीब तीन बजे बेलराया रेंज के फरदहिया गांव निवासी बेचेलाल के घर में तेंदुआ घुस आया। घर के अंदर बंधे बछड़े पर उसने हमला कर उसे मार डाला और आधे से अधिक हिस्से को खाकर फरार हो गया। घटना के समय बेचेलाल अपने परिवार के साथ घर के बाहर बने बंगले में सो रहे थे। सोमवार सुबह जब वे जानवरों को चारा देने उठे तो बछड़े का क्षत-विक्षत शव देखकर उनके होश उड़ गए। घर के आंगन और आसपास खेतों में तेंदुए के पंजों के निशान देखे गए, जिससे गांव में भय व्याप्त हो गया।
उधर, सोमवार सुबह ग्राम पंचायत सिंगहां कलां में किसान रामशंकर पटेल गन्ना छीलने के लिए खेत गया हुआ था। इसी दौरान उसे खेत में पहले से मौजूद तेंदुए के तीन शावक दिखाई दिए। यह दृश्य देखकर वह घबरा गया और तत्काल ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्याम मोहन दीक्षित को सूचना दी। सूचना मिलने पर प्रधान प्रतिनिधि ने वन विभाग को अवगत कराया।
सूचना पर बेलराया रेंज के रेंजर भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। फरदहिया गांव में जांच के दौरान वन विभाग ने पदचिन्हों के आधार पर तेंदुए की मौजूदगी की पुष्टि की। रेंजर भूपेंद्र सिंह ने बताया कि मृत बछड़े के शव को गड्ढा खोदकर दफना दिया गया है। वहीं सिंगहां कलां में दिखे तीनों शावकों की मां की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है।
वन विभाग ने ग्रामीणों से सतर्क रहने, रात में घरों से बाहर न निकलने और पशुओं को सुरक्षित स्थान पर बांधने की अपील की है। क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है, ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके।