सिंगाही में विवादित बयानबाजी में हुई पिटाई, मुकदमा दर्ज


सिंगाही (लखीमपुर खीरी)।
थाना क्षेत्र के उमरा गांव में रविवार रात बांग्लादेश में हुए अक्रूरता प्रकरण को लेकर हिन्दू और मुस्लिम युवकों के बीच हुई बयानबाजी हिंसक रूप ले गई। इस दौरान कुछ मुस्लिम युवकों ने एक हिंदू युवक की पिटाई कर दी, जिससे गांव में तनावपूर्ण माहौल बन गया।
जानकारी के अनुसार, हिन्दू युवक शिवप्रसाद पुत्र जवाहर लाल और मुस्लिम युवक अमीनुद्दीन व राजू पुत्र सत्तार अली के बीच विवाद हुआ। विवाद के दौरान मुस्लिम युवकों ने शिवप्रसाद को पीटा, जिससे उसे गंभीर चोटें आई। घटना देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पीड़ित को बचाया, जबकि आरोपी मौके से भाग गए।
पीड़ित युवक ने हिन्दू संगठन के सदस्यों के साथ मिलकर सोमवार को थाने में तहरीर दी। इस मामले में थाना सिंगाही के अध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि मारपीट की घटना में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना शुरू कर दी गई है। संबंधित धाराओं में 151 के तहत कार्यवाही की जाएगी।