एत्मादपुर पुलिस ने दो दर्जन ऑटो से हटाईं अतिरिक्त सीटें, 100 से अधिक डग्गामार वाहनों के किए चालान


एत्मादपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा-निर्देशों के बाद एत्मादपुर पुलिस पूरी तरह सक्रिय नजर आ रही है। घने कोहरे और सड़क दुर्घटनाओं की संभावनाओं को देखते हुए पुलिस ने हाईवे और एक्सप्रेसवे क्षेत्रों में सघन अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने दो दर्जन से अधिक ऑटो से अवैध रूप से लगी अतिरिक्त सीटें हटाईं और 100 से अधिक डग्गामार टेंपो व ऑटो का चालान किया।
पुलिस ने आगरा से फिरोजाबाद और फिरोजाबाद से आगरा की ओर चलने वाले टेंपो व ऑटो को रोक-रोककर जांच की। जांच के दौरान क्षमता से अधिक सवारियां बैठाने वाले वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। पुलिस ने ओवरलोड वाहनों से सवारियां उतरवाकर उन्हें अन्य सुरक्षित वाहनों से गंतव्य तक भिजवाया और चालकों को भविष्य में दोबारा अतिरिक्त सीटें न लगाने तथा निर्धारित संख्या में ही यात्रियों को बैठाने की कड़ी चेतावनी दी।
बताया गया कि आमतौर पर चार यात्रियों की क्षमता वाले ऑटो में आठ-आठ सवारियां बैठाकर संचालन किया जाता है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। एत्मादपुर क्षेत्र के छलेसर इलाके में पूर्व में ओवरलोडिंग के कारण कई हादसे हो चुके हैं, जिन्हें देखते हुए पुलिस ने यह अभियान तेज किया है।
एत्मादपुर पुलिस द्वारा कुबेरपुर क्षेत्र में यह अभियान लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। इससे पहले पुलिस ने सड़क किनारे किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई भी की थी। पुलिस की इस सख्ती से टेंपो और ऑटो चालकों में हड़कंप मच गया है और अब अधिकांश चालक नियमों का पालन करते नजर आ रहे हैं।
सहायक पुलिस आयुक्त एत्मादपुर देवेश कुमार सिंह ने बताया कि घने कोहरे को ध्यान में रखते हुए हाईवे और उसके आसपास खड़े अवैध खोखे और अतिक्रमण हटाए जा रहे हैं। साथ ही सड़क किनारे वाहनों को खड़ा करने वालों को समझाया जा रहा है और ओवरलोडिंग करने वाले वाहनों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। अभियान के दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार सिंह, छलेसर चौकी प्रभारी कपिल कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।