इंदिरा स्टेडियम में सांसद खेल महोत्सव का भव्य आगाज़, 500 खिलाड़ी दिखा रहे दमखम


बहराइच। शहर के इंदिरा स्टेडियम में मंगलवार को सांसद खेल महोत्सव–2025 का रंगारंग शुभारंभ हुआ। लोकसभा क्षेत्र बहराइच के अंतर्गत 23 से 25 दिसंबर तक आयोजित होने वाले इस खेल महोत्सव में जिले की विभिन्न तहसीलों से आए करीब 500 खिलाड़ी वॉलीबॉल, कबड्डी, फुटबॉल और हॉकी जैसी प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर रहे हैं।
मुख्य अतिथि सांसद डॉ. आनंद कुमार गोंड ने दीप प्रज्ज्वलन कर खेल महोत्सव का विधिवत उद्घाटन किया। उद्घाटन अवसर पर खिलाड़ियों की आकर्षक मार्चपास्ट, तिरंगे गुब्बारों की उड़ान और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने पूरे स्टेडियम को उत्सवमय माहौल में बदल दिया। सांसद ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर सांसद डॉ. आनंद कुमार गोंड ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास का माध्यम हैं, बल्कि अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता भी विकसित करते हैं। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल जीवन का अहम हिस्सा हैं और युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए ऐसे आयोजनों से प्रेरणा मिलती है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खेलो इंडिया अभियान की सराहना करते हुए कहा कि इस अभियान से ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान और मंच मिल रहा है।
उद्घाटन मुकाबलों में बालक हॉकी वर्ग में स्टेडियम ‘ए’ टीम ने स्टेडियम ‘बी’ टीम को 6-4 से पराजित किया, जबकि बालिका हॉकी वर्ग में स्टेडियम टीम ने 2-0 से शानदार जीत दर्ज की। खिलाड़ियों के जोश और प्रतिस्पर्धात्मक खेल ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, भाजपा पदाधिकारियों, खेल विभाग के अधिकारियों, कोचों तथा बड़ी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित रहे। आयोजन को सफल बनाने में जिला खेल विभाग और स्वयंसेवकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।