धूमधाम से मनाई गई महाराजा बिजली पासी की जयंती


फतेहपुर–बाराबंकी। विकास खंड दरियाबाद के ग्राम सभा गोपाल पुरवा में महाराजा बिजली पासी की जयंती बड़े हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में क्षेत्र के लोगों की भारी भागीदारी देखने को मिली और आयोजन उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे समाजवादी पार्टी बाराबंकी के जिला सचिव धीरज यादव ने महाराजा बिजली पासी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और केक काटकर जयंती समारोह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने महाराजा बिजली पासी के जीवन और संघर्ष पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महाराजा बिजली पासी 12वीं सदी के वीर, बहादुर और शक्तिशाली शासक थे, जिन्होंने अवध प्रांत के लखनऊ स्थित बिजनौरगढ़ पर लंबे समय तक शासन किया।
धीरज यादव ने कहा कि महाराजा बिजली पासी उस दौर में सामाजिक न्याय के प्रबल पक्षधर माने जाते थे। उन्होंने विदेशी आक्रांताओं और तत्कालीन शासकों का साहसपूर्वक सामना किया। वर्ष 1194 ईस्वी में हुए गांजर युद्ध में उन्होंने वीरगति प्राप्त की। उनका इतिहास दलित समाज की रक्षा और सम्मान के लिए किए गए संघर्षों का गौरवशाली उदाहरण प्रस्तुत करता है। आज भी उन्हें अन्याय के खिलाफ संघर्ष करने वाले योद्धा के रूप में याद किया जाता है।
कार्यक्रम में आदेश कुमार रावत, पवन रावत, रितेश पासी, उमांचन्द्र पासी, अरविंद पासी, राजकुमार पासी, मोनू, बहादुर रावत, आनंद सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे। आयोजन के दौरान सांस्कृतिक और सामाजिक एकता का संदेश भी दिया गया।