
कुशीनगर।भारतीय लोक कला, संस्कृति एवं परंपरा के संरक्षण और संवर्धन को समर्पित संस्था लोक मंजरी के स्थापना दिवस के अवसर पर बुधवार को जे.पी. फार्मेसी कॉलेज, कप्तानगंज में श्रद्धा, सांस्कृतिक चेतना और वैचारिक विमर्श से परिपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधिवत सुंदरकाण्ड पाठ के साथ विचार गोष्ठी भी आयोजित हुई।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः सुंदरकाण्ड पाठ से हुई, जिसके उपरांत लोक मंजरी द्वारा भारतीय लोक कला एवं संस्कृति के संरक्षण–संवर्धन विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष अतुल सिंह तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में रामकोला विधायक विनय प्रकाश गोंड उपस्थित रहे। अतिथियों ने इस अवसर पर वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।
गोष्ठी में संस्था के अध्यक्ष डॉ. विश्वमित्र भट्ट, जिलाध्यक्ष ज्ञानवर्धन गोविंद राव, जे.पी. फार्मेसी कॉलेज के निदेशक श्री राम प्रसाद, कोषाध्यक्ष डॉ. चन्दन कुमार गौंड, पत्रकार एवं साहित्यकार आर. भट्ट ‘बावरा’, उपाध्यक्ष रामदरश शर्मा सहित अन्य वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए।
संस्था अध्यक्ष डॉ. विश्वमित्र भट्ट ने लोक मंजरी के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए संस्था की सामाजिक एवं सांस्कृतिक भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि लोक मंजरी लोक कला, लोक संस्कृति और पारंपरिक मूल्यों के संरक्षण के लिए निरंतर प्रयासरत है।
कार्यक्रम में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष शैलेश उपाध्याय, तहसील अध्यक्ष हरेंद्र पांडे सहित बड़ी संख्या में जे.पी. फार्मेसी कॉलेज के शिक्षक, छात्र-छात्राएं और क्षेत्र के विशिष्टजन उपस्थित रहे।
वक्ताओं ने कहा कि ऐसे आयोजन सामाजिक और सांस्कृतिक चेतना को सशक्त करते हैं। कार्यक्रम के अंत में जिलाध्यक्ष ज्ञानवर्धन गोविंद राव ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत एवं सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। स्थापना दिवस का यह आयोजन धार्मिक, सांस्कृतिक और वैचारिक दृष्टि से अत्यंत सार्थक रहा।