
कसया, कुशीनगर।संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से दुलारी सेवा संस्थान, कसया, कुशीनगर द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जन्म शताब्दी के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अटल जी के जीवन संघर्ष, व्यक्तित्व, राष्ट्र सेवा और उनके विचारों पर विस्तृत चर्चा हुई।
गुरुवार को नगर के होटल लीला ग्लैक्सी में आयोजित संगोष्ठी का शुभारंभ अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्पार्चन से किया गया। मुख्य अतिथि, नगरपालिका परिषद कुशीनगर अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश कुमार जायसवाल ने कहा कि अटल जी महान राजनेता, विचारक और कवि हृदय के साथ एक कुशल शासक थे, जिन्होंने भारत के बहुमुखी विकास के द्वार खोले।
मुख्य वक्ता प्रोफेसर गौरव तिवारी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी भाव, भाषा और भंगिमा से मर्यादा के प्रतिमूर्ति थे। वे वैचारिक असहमति को व्यक्तिगत असहमति नहीं मानते थे। उनके व्यक्तित्व के तीन महत्वपूर्ण आयाम – कवि, राजनीतिज्ञ और देशभक्त – आज की राजनीति में मिसाल हैं। वे सामंजस्य के साथ लोकतंत्र को आगे बढ़ाने के हिमायती थे।
संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए पूर्व प्राचार्य, बुद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कुशीनगर, प्रो. अमृतांशु शुक्ल ने कहा कि अटल जी भारत के विकास पुरुष थे। उन्होंने देश को मजबूत बनाने के लिए विदेशी दबावों के बावजूद परीक्षण परमाणु परीक्षण कराए और अंत्योदय संबंधी कार्यक्रमों को बढ़ावा दिया।
डॉ. बीना कुमारी ने अटल जी को भारत के महान राजनीतिज्ञ बताते हुए कहा कि उन्होंने भाजपा को शिखर तक पहुँचाने में अपना जीवन समर्पित किया। भाजपा नेता अमित पांडेय ने अटल जी के जीवन के संस्मरण साझा किए। प्रो. बीना गुप्ता ने उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।
संगोष्ठी में प्राचार्य रवि शंकर प्रताप राव, चन्दन कसौधन, प्रधानाचार्य अवधेश चौरसिया ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम की शुरुआत निरंकारी स्कूल की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना और गीत-नृत्य प्रस्तुति से हुई। इसके पश्चात गायक सुनील मिश्रा की टीम ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। अतिथियों को बुके और अंग वस्त्र देकर आयोजक संस्था प्रबंधक अमित कुमार मिश्रा ने सम्मानित किया। कार्यक्रम का शानदार संचालन राजू मद्धेशिया ने किया। इस अवसर पर सुरेश गुप्ता, रमेश मद्धेशिया, किशोर कुमार निषाद, राम प्रताप चौरसिया, विशाल शर्मा, पिंटू राय, नंदलाल गुप्ता सहित अन्य प्रतिभागी उपस्थित रहे।