शौर्य क्रिकेट क्लब इंदौर ने दिल्ली चैलेंजर्स को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया


कुशीनगर।फाजिलनगर स्थित पावानगर महावीर इंटर कॉलेज के राज मालती स्टेडियम में आयोजित 20वीं अखिल भारतीय शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट प्रतियोगिता के ग्रुप–बी के दूसरे मैच में शौर्य क्रिकेट क्लब इंदौर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दिल्ली चैलेंजर्स को चार विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इंदौर के खिलाड़ी विक्रांत सिंह भदौरिया को उनके बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
गुरुवार सुबह दस बजे खेले गए इस मुकाबले में इंदौर के कप्तान हर्ष त्यागी ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली चैलेंजर्स ने निर्धारित 30 ओवरों में 9 विकेट पर 347 रन बनाए। दिल्ली की ओर से गौरव तोमर ने 91, मोनू ने 78, आईपीएल खिलाड़ी अनुरीत सिंह ने 40, कप्तान अंकित त्रिपाठी ने 36, अमन अल्वी ने 26 और आशिफ खान नवाद ने 21 रन बनाए।
इंदौर की गेंदबाजी में प्रिंस मौर्या और विवेक सिंह ने तीन–तीन विकेट चटकाए, जबकि नवनीत कुमार, प्रथम सलूजा और विक्रांत सिंह भदौरिया को एक–एक सफलता मिली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंदौर की टीम ने रोमांचक मुकाबले के बाद 29.1 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इंदौर की जीत में अमन यादव 98, विक्रांत सिंह भदौरिया 84, कप्तान हर्ष त्यागी 54, हिमांशु सिंह 52 और सम्यक 41 रन अहम रहे।
दिल्ली की ओर से प्रशांत चौधरी ने दो विकेट लिए, जबकि मोहित कनौजिया, अमन अल्वी और मोनू शुक्ला को एक–एक सफलता मिली। मैच में अंपायरिंग बीसीसीआई पैनल अंपायर ए.पी. सिंह और संतोष सिंह ने की, थर्ड अंपायर की भूमिका अशोक शर्मा और नदीम ने निभाई। स्कोरिंग बीसीसीआई स्कोरर एस.पी. सिंह द्वारा की गई। कमेंट्री मोहम्मद आलम, गुड्डू पांडेय और आईपीएल कमेंटेटर सुमित कुमार मिश्रा ने की, जबकि लाइव प्रसारण सचिन यादव, प्रभात सिंह और संदीप यादव द्वारा किया गया।
विक्रांत सिंह भदौरिया को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार ₹5000 नकद और ट्रॉफी प्रदान की गई, जो लखनऊ के आरटीओ संजय शुक्ला, पूर्व एमएलसी रामू द्विवेदी और ई. अपराजिता सिंह ने संयुक्त रूप से प्रदान किया।
इससे पूर्व खादी ग्रामोद्योग सेवा संस्थान सपहां के मंत्री एवं समाजसेवी पंकज पांडेय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया। इस अवसर पर आयोजन समिति के संरक्षक रिटायर्ड आरटीओ अजय त्रिपाठी, अधिवक्ता अभय त्रिपाठी, स्मिता त्रिपाठी, कंचन त्रिपाठी, जेसी जोश, ई. अजय सिंह, डॉ. रामानुज पांडेय, सीओ जोश, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राजन शुक्ला, सत्यम त्रिपाठी, शुभम त्रिपाठी, टी.एन. राय, शिवशंकर तिवारी, डॉ. केपी सिंह, डॉ. संजय मणि, विनीत कुमार बंटी, सतेन्द्र सिंह, आजाद अंसारी, प्रदीप सिंह, भाजपा नेता मनोज चौबे, मीडिया प्रभारी दिनेश सिंह सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।