
बहराइच।मोतीपुर में आयोजित जिला स्तरीय सांसद खेल महाकुंभ का समापन शुक्रवार को बलहा विधानसभा क्षेत्र में उत्साह और खेल भावना के साथ हुआ। प्रतियोगिता में मिहींपुरवा ब्लॉक के पीएम श्री कंपोजिट स्कूल मोतीपुर के बालक व बालिकाओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले भर में अपने विद्यालय और ब्लॉक का नाम रोशन किया।
खेल महाकुंभ में बालिका वर्ग की खो-खो टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया। वहीं बालक वर्ग की खो-खो टीम ने उपविजेता बनकर विधानसभा क्षेत्र का गौरव बढ़ाया। इसके अलावा वॉलीबाल प्रतियोगिता में जेएस एकेडमी गंगापुर और ग्रामोदय के खिलाड़ियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कबड्डी प्रतियोगिता में जेएस एकेडमी गंगापुर के खिलाड़ियों ने संघर्षपूर्ण खेल के बाद उपविजेता स्थान हासिल किया।
तीन दिवसीय खेल आयोजन के दौरान पीएम श्री कंपोजिट स्कूल मोतीपुर के छात्र-छात्राओं ने लंबी कूद और दौड़ जैसी एथलेटिक्स स्पर्धाओं में भी उल्लेखनीय प्रदर्शन कर जिले स्तर पर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई।
खिलाड़ियों की इस सफलता में शिक्षकों और प्रशिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पूरे आयोजन के दौरान प्रेम प्रकाश सिंह, गिरीश राम, व्यायाम शिक्षक राजकुमार यादव, खेल अनुदेशक रामेंद्र सिंह, संजय कुमार, शिव कुमार, सरोज यादव, आशीष कुमार, आरिफ सहित अन्य शिक्षकों ने तीनों दिन खिलाड़ियों को मार्गदर्शन देते हुए अपना अमूल्य समय दिया।