वीर बालक दिवस पर फतेहाबाद में भव्य पथ संचलन

वीर बालक दिवस पर फतेहाबाद में भव्य पथ संचलन
फतेहाबाद। वीर बालक दिवस के अवसर पर गुरुवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में नगर में भव्य पथ संचलन आयोजित किया गया। यह पथ संचलन केशव कुंज, शिवाजी नगर से प्रारंभ होकर रोडवेज बस स्टैंड, अंबेडकर चौक, सदर बाजार, गांधी चौक होते हुए बाह रोड स्थित रतनदेवी कान्वेंट स्कूल पर संपन्न हुआ।
इस आयोजन में कक्षा सात तक के स्वयंसेवकों ने अनुशासन, एकरूपता और देशभक्ति के भाव के साथ भाग लिया। नगरवासियों ने स्वयंसेवकों की कतारबद्ध चाल, उत्साह और अनुशासित प्रदर्शन की सराहना की। मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया गया।
नगर कार्यवाह आनंद शर्मा ने बताया कि वीर बालक दिवस का उद्देश्य बालकों में राष्ट्रभक्ति, अनुशासन और सेवा भाव का संस्कार विकसित करना है। उन्होंने कहा कि यह दिवस हमें साहिबजादों के अदम्य साहस और बलिदान की याद दिलाता है और बच्चों में देश, समाज और संस्कृति के प्रति जिम्मेदारी का भाव जागृत करता है।
पथ संचलन में नगर कार्यवाह आनंद शर्मा के साथ सह नगर कार्यवाह संजय कुमार, प्रदीप पलिया, देवेश, धर्मवीर, वीरेंद्र, अजय और अंकित गुप्ता सहित अनेक स्वयंसेवक उपस्थित रहे।