सीएम योगी से मिले परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह व पूर्व विधायक

फतेहाबाद। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुरुवार को लखनऊ स्थित उनके सरकारी आवास पर प्रदेश के परिवहन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह और पूर्व विधायक जितेन्द्र वर्मा निषाद ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स महासंघ (IMMAF) एशिया मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी कुमारी खुशबू निषाद भी उपस्थित रहीं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुशबू को स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी और कहा कि प्रदेश के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रहे हैं। उन्होंने खिलाड़ियों के लिए बेहतर प्रशिक्षण, संसाधन और प्रोत्साहन प्रदान करने की राज्य सरकार की प्रतिबद्धता जताई।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि खेलों के माध्यम से युवाओं में अनुशासन, आत्मविश्वास और राष्ट्रभावना का विकास होता है और आशा जताई कि खुशबू निषाद भविष्य में भी प्रदेश और देश का नाम रोशन करेंगी।
पूर्व विधायक जितेन्द्र वर्मा निषाद ने इस भेंट को प्रेरणादायक बताया और कहा कि मुख्यमंत्री का आशीर्वाद खिलाड़ियों और जनप्रतिनिधियों दोनों के लिए ऊर्जा का स्रोत है। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने भी खुशबू की उपलब्धि की सराहना की और कहा कि प्रदेश सरकार हर क्षेत्र में प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस अवसर पर खेलों के विकास, युवाओं को प्रोत्साहन और खेल सुविधाओं के विस्तार को लेकर भी सकारात्मक चर्चा हुई।