अछनेरा में दबंगों का तांडव, महिला से मारपीट, युवक बेहोश — वीडियो वायरल


अछनेरा। थाना क्षेत्र के गांव बसेया राजपूत में गुरुवार दोपहर एक शर्मनाक दबंगई की घटना सामने आई। पीड़िता भूदेवी पत्नी महेंद्र ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि वह अपने खेत में काम कर रही थीं, जहां गोभी की फसल खड़ी थी। इसी दौरान गांव के ही विजय पुत्र गोपाल, धर्मी पुत्र गोपाल, विष्णु पुत्र विजय सिंह, संतोष पुत्र विजय और तीन अन्य लोग ट्रैक्टर खड़ा कर थ्रेसर से करब की कटाई करने लगे और भूसा पीड़िता के खेत की ओर डालने लगे।
पीड़िता द्वारा विरोध करने पर आरोपितों ने जमकर मारपीट शुरू कर दी। बीच-बचाव में आए स्वजनों को भी हमलावरों ने सामूहिक रूप से पीटा। घटना के दौरान महिलाएं और बच्चे मदद के लिए चीखते-चिल्लाते रहे, लेकिन दबंगों ने किसी की नहीं सुनी। हमले में एक युवक मौके पर ही बेहोश हो गया, जबकि पीड़िता के कान और सिर में गंभीर चोटें आई हैं।
घटना का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें 3–4 युवक एक व्यक्ति को बेरहमी से पीटते दिखाई दे रहे हैं और आसपास महिलाएं व बच्चे मदद की गुहार लगा रहे हैं।
पीड़िता ने थाना अछनेरा में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। दिनदहाड़े हुई इस घटना ने कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों में दहशत और आक्रोश का माहौल है। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।