क्वीन ऑफ़ लखीमपुर इवेंट शो में पहुंचे अभिनेता सिद्धार्थ ढांडा, नैन्सी वर्मा बनीं क्वीन ऑफ़ लखीमपुर


लखीमपुर खीरी। 25 दिसंबर 2025 को आयोजित क्वीन ऑफ़ लखीमपुर इवेंट शो में मुंबई से पहुंचे अभिनेता सिद्धार्थ ढांडा ने शिरकत कर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। उन्होंने कार्यक्रम की आयोजिका श्वेता बजरंग शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह उनका लखीमपुर खीरी का पहला दौरा है और इससे पहले उन्होंने कई शहरों में इवेंट शोज़ अटेंड किए हैं, लेकिन लखीमपुर में उन्हें जो प्यार और सम्मान मिला, वह शब्दों में बयान करना कठिन है। उन्होंने कहा कि वह मुंबई जाकर लोगों से जरूर कहेंगे कि अगर सच्चा प्यार और सम्मान पाना है तो एक बार लखीमपुर खीरी जरूर आएं, यहां और कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
अभिनेता सिद्धार्थ ढांडा ने कार्यक्रम में शामिल सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि क्वीन ऑफ़ लखीमपुर इवेंट शो में प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुत सौंदर्य, आत्मविश्वास और मॉडलिंग कौशल काबिले-तारीफ रहा। सभी की प्रस्तुति शानदार रही और कोई भी प्रतिभागी किसी से कम नहीं दिखा। इसी क्रम में जजों के निर्णय के बाद लखीमपुर की बेस्ट क्वीन ऑफ़ लखीमपुर का खिताब नैन्सी वर्मा उर्फ नैना ने अपने नाम किया।
खिताब जीतने के बाद क्वीन ऑफ़ लखीमपुर बनीं नैन्सी वर्मा ने बताया कि वह पेशे से फैशन डिजाइनर हैं और फैशन शो व मॉडलिंग की बारीकियों को अच्छी तरह समझती हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी भूमिका को पूरी गंभीरता से निभाया और अपनी परफॉर्मेंस उसी आत्मविश्वास और तैयारी के साथ प्रस्तुत की, जिसका परिणाम आज इस सम्मान के रूप में सामने आया।
कार्यक्रम का सफल और प्रभावशाली संचालन लखनऊ से आए मिस्टर ऋषभ वर्मा ने किया। वहीं मेकअप, ग्रूमिंग और स्टाइलिंग ट्रेनिंग के लिए लखनऊ से प्राची श्रीवास्तव भी विशेष रूप से कार्यक्रम में मौजूद रहीं। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्वेता शर्मा (सभासद), बजरंग शर्मा, दीपक रसोगी, विनोद गौतम, शोभित गुप्ता सहित अन्य सम्मानित सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दर्शक और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।