
लखीमपुर खीरी। जनपद में विटामिन-ए अनुपूरण कार्यक्रम के द्वितीय चरण (2nd राउंड) का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोष गुप्ता ने किया। इस अवसर पर सीएमएस जिला महिला चिकित्सालय के डॉ. अमित गुप्ता और एसीएमओ डॉ. आर.एम. गुप्ता भी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने अभियान की शुरुआत करते हुए उपस्थित बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतोष गुप्ता ने बताया कि विटामिन-ए बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने, आंखों की रोशनी सुरक्षित रखने और कुपोषण से बचाव में अहम भूमिका निभाता है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत जनपद के 9 माह से 5 वर्ष तक के सभी पात्र बच्चों को विटामिन-ए की निःशुल्क खुराक उपलब्ध कराई जाएगी। यह कार्यक्रम 26 दिसंबर 2025 से 24 जनवरी 2026 तक संचालित किया जाएगा।
डॉ. संतोष गुप्ता ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को निर्देशित किया कि कोई भी बच्चा इस अभियान से वंचित न रहे। इसके तहत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के आंगनबाड़ी केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और निर्धारित सत्र स्थलों पर व्यापक स्तर पर खुराक वितरण अभियान संचालित किया जा रहा है।