
सूरतगंज, बाराबंकी।ब्लॉक सूरतगंज क्षेत्र की ग्राम पंचायत दौलतपुर निवासी प्रगतिशील किसान एवं जिला पंचायत प्रतिनिधि सदस्य अमरेंद्र प्रताप सिंह रूद्र ने अपने पिता स्वर्गीय रुद्र प्रताप सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर गुरुवार को पैतृक गांव दौलतपुर में भव्य कन्याभोज एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया। कार्यक्रम में कन्याओं, ब्राह्मणों, साधु-संतों के साथ-साथ क्षेत्रीय ग्रामीणों एवं दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने सहभागिता की।
पुण्यतिथि के अवसर पर अमरेंद्र प्रताप सिंह ने परिवारजनों के साथ विधि-विधान से अपने स्वर्गीय पिता की प्रतिमा का अनावरण किया। इसके पश्चात कन्याभोज संपन्न कराया गया, जहां कन्याओं व संतों को श्रद्धापूर्वक भोजन कराने के साथ उचित दक्षिणा एवं बर्तन भी दान किए गए। कन्याओं एवं संतों ने दानदाता को शुभाशीष प्रदान किए।
कार्यक्रम में उपस्थित तहसील फतेहपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता शिव प्रताप सिंह ने कहा कि जो लोग अपने पूर्वजों और इतिहास को स्मरण रखते हैं, उनकी प्रगति कभी नहीं रुकती। उन्होंने कहा कि आज समाज अपने वास्तविक मूल्यों से भटक रहा है, ऐसे में प्रबुद्ध वर्ग और युवाओं को मिलकर समाज को सही दिशा देने की आवश्यकता है।
वहीं ऑक्सफोर्ड अकैडमी नगर फतेहपुर के प्रबंधक दिलीप सिंह ने कहा कि पूर्वज हमारे प्रेरणा स्रोत होते हैं और उनसे प्रेरणा लेकर ही समाज व राष्ट्र आगे बढ़ता है।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी लोगों ने सामूहिक रूप से स्वर्गीय रुद्र प्रताप सिंह को श्रद्धासुमन अर्पित किए। आयोजन में सदस्य जिला पंचायत अंजलि सिंह, बबलू सिंह, संदीप सिंह, शिवम सिंह, रवि सिंह, युवा समाजसेवी राहुल सिंह, रोहित सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।