जमीन पर बैठकर एसडीएम ने सुनीं किसानों की समस्याएं, ट्रैक्टर मार्च के दौरान टकराव के बाद बनी सहमति

बरहन।संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वावधान में शुक्रवार को क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर निकाले गए ट्रैक्टर मार्च के दौरान पुलिस, प्रशासन और किसानों के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। हालांकि, एसडीएम एत्मादपुर सुमित सिंह की संवेदनशील पहल से हालात बिगड़ने से बच गए। उन्होंने प्रोटोकॉल को दरकिनार करते हुए सड़क पर किसानों के बीच जमीन पर बैठकर उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान का भरोसा दिलाया।
ट्रैक्टर मार्च सिस्टम सुधार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अंशुमन ठाकुर एवं संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारियों के नेतृत्व में बरहन रोड से तहसील की ओर बढ़ रहा था। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने बुलडोजर और बैरिकेडिंग लगाकर रास्ता रोक दिया। बैरिकेडिंग देख किसानों में आक्रोश फैल गया और वे सड़क पर ही धरने पर बैठ गए, जिससे आगरा–बरहन मार्ग पूरी तरह जाम हो गया।
हंगामे की सूचना मिलते ही एसडीएम सुमित कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसी कार्यालय या कुर्सी पर बैठने के बजाय किसानों के बीच सड़क पर जमीन पर बैठकर संवाद शुरू किया। एसडीएम के इस व्यवहार ने किसानों का गुस्सा शांत कर दिया। उन्होंने एक-एक कर किसानों की समस्याएं सुनीं और आश्वस्त किया कि प्रशासन किसानों की सभी जायज मांगों पर गंभीरता से विचार कर समाधान करेगा।
एसडीएम के आश्वासन के बाद किसान संगठनों ने धरना समाप्त करने की घोषणा की। किसानों ने कहा कि उनका उद्देश्य केवल अपनी समस्याएं प्रशासन तक पहुंचाना था। धरना समाप्त होने के बाद यातायात व्यवस्था को पुनः सुचारू कराया गया। इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा।