
गोंडा । भाजपा के पूर्व सांसद और यूपी के बाहुबली बृजभूषण शरण सिंह ने गुरुवार को गोंडा के बेलसर में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में योग गुरु बाबा रामदेव पर तंज कसते हुए एक छात्र के चेहरे के मुंहासों और खाने की आदतों को लेकर टिप्पणी की।
कार्यक्रम में बृजभूषण ने छात्र से पूछा, “चेहरे पर इतने मुंहासे कैसे निकले? कितने अंडे खाते हो? समोसे, चाट खाते हो?” छात्र ने हां कहा तो बृजभूषण ने कहा, “ये और कुछ नहीं, बाबा रामदेव का नकली घी और तेल निकल रहा है।” इस टिप्पणी पर कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने हंसी में प्रतिक्रिया दी।
इससे पहले 17 अगस्त को बलरामपुर में बृजभूषण ने कहा था कि “रामदेव काना, जिसके नाम पर कमा खा रहा, महर्षि पतंजलि का इतिहास भी यहीं गोंडा से है।” विवाद बढ़ने पर उन्होंने माफी भी मांगी थी। उन्होंने कहा, “मैं मानता हूं कि जो बयान दिया, वह गलत था। मेरे मुंह से कुछ शब्द निकल गए। बचपन से मैंने यह नियम बनाया है कि किसी शरीफ या गरीब को अपमानित नहीं करूंगा। भूल से ऐसा हो जाए तो माफी मांगने में कोई शर्मिंदगी नहीं होनी चाहिए। मुझे नहीं लगा था कि यह इतना बड़ा विषय बनेगा।”