राजेश विक्रांत को लखनऊ में मिला “राजू श्रीवास्तव स्मृति सम्मान 2025”

लखनऊ: मुंबई के इतिहास, संस्कृति, कला व साहित्य पर निरंतर शोध, लेखन और दस्तावेज़ीकरण के लिए चर्चित वरिष्ठ पत्रकार राजेश विक्रांत को 26 दिसंबर की संध्या लखनऊ के ऐतिहासिक राय उमानाथ बली सभागार, भातखंडे संगीत विश्वविद्यालय परिसर, कैसरबाग में आयोजित एक साहित्यिक-सांस्कृतिक कार्यक्रम में “राजू श्रीवास्तव स्मृति सम्मान- 2025” से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन “एक शाम राजू श्रीवास्तव के नाम” से अवधी के महानायक, फ़िल्म विकास निगम उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष रहे स्वर्गीय राजू श्रीवास्तव की स्मृति में अवधी विकास संस्थान ने किया था। जिसमें डॉ. हरि ओम (आईएएस) साहित्यकार एवं गायक, चंद्र प्रकाश, पूर्व आईएएस एवं जस्टिस चन्द्र भूषण पाण्डेय ने आईपीएस आर के चतुर्वेदी, उद्योगपति मनीष वर्मा, रंगकर्मी जगमोहन रावत, एड वसीम सिद्दीकी, डॉ अजय चौधरी, सामाजिक कार्यकर्ता नवीन सेठ, लोकगायिका डॉ कुसुम वर्मा आदि के साथ मुंबई के वरिष्ठ पत्रकार राजेश विक्रांत को राजू श्रीवास्तव स्मृति सम्मान से सम्मानित किया। संस्था अध्यक्ष एड विनोद मिश्र ने इस अवसर पर कहा कि राजेश विक्रांत सकारात्मक पत्रकारिता करते हैं। उन्होंने मुंबई माफिया: एक एनसाइक्लोपीडिया, आमची मुंबई, आजादी की लड़ाई में मुंबई का योगदान, मुंबई और हिंदी, आदिज्ञान मुंबई का कोली समुदाय और आमची मुंबई 2 अपनी इन पुस्तकों के जरिए मुंबई के विविध पक्षों को पाठकों के सामने पेश किया है।
इस अवसर पर इतिहासकार व पर्यावरणविद तथा फीना गांव (बिजनौर) के कोहिनूर इंजीनियर हेमन्त कुमार, वरिष्ठ पत्रकार जयशंकर प्रसाद शुक्ल, मुकेश वर्मा, मोटिवेशनल गुरु समीर शेख, डॉ. आनंद ओझा, लेखिका व पत्रकार हेमलता त्रिपाठी, शिखा श्रीवास्तव, राज शेखर सिंह, डॉ. अरुण पाण्डेय, श्री उग्रसेन धर द्विवेदी (आईआरएस), हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी (कानपुर), प्रसिद्ध कॉमेडियन राजीव निगम, गायक मिथिलेश लखनवी सहित अनेक प्रतिष्ठित विभूतियां उपस्थित रहीं। राजेश विक्रांत का यह सम्मान न केवल व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि मुंबई के इतिहास को शब्दों, संदर्भों और संवेदनाओं के माध्यम से सहेजने की यात्रा का एक महत्वपूर्ण पड़ाव भी है।