
बहराइच। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में वीर बाल दिवस के अवसर पर एक गरिमामय और भावनात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश पांडे ने की, जबकि मंच संचालन अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष मंदीप सिंह वालिया ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश मंत्री एवं जिला प्रभारी शिव भूषण सिंह की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ सिख धर्म के चारों साहबजादों—बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझार सिंह, बाबा जोरावर सिंह एवं बाबा फतेह सिंह—के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष बृजेश पांडे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में राष्ट्रीय दिवस घोषित किया गया, जो देश के गौरवशाली इतिहास और बलिदानी परंपरा को सम्मान देने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने बताया कि यह घोषणा 9 जनवरी 2022 को गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर की गई थी।
पूर्व सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि सिख गुरुओं का त्याग सनातन धर्म और मानवता की रक्षा के लिए दिया गया ऐसा अनुपम उदाहरण है, जो आने वाली पीढ़ियों को सदैव प्रेरणा देता रहेगा। मुख्य अतिथि शिव भूषण सिंह ने साहबजादों के अदम्य साहस और धर्मनिष्ठा का उल्लेख करते हुए कहा कि मुगल शासकों के अत्याचारों के सामने भी साहबजादे अपने धर्म और सिद्धांतों से विचलित नहीं हुए और दीवारों में जीवित चुनवाए जाने जैसा अमानवीय कष्ट सहकर अमर हो गए।
कार्यक्रम में गुरुद्वारा श्री सिंह सभा के हेड ग्रंथी ज्ञानी विक्रम सिंह ने गुरु गोविंद सिंह जी के जीवन और उनके आदर्शों पर प्रकाश डाला। वहीं आत्मजीत सिंह सोनू ने छोटे साहबजादों के जीवन पर आधारित प्रेरणादायक कविता पाठ कर वातावरण को भावविभोर कर दिया। गुरुद्वारा श्री सिंह सभा के हजूरी रागी भाई फतेह सिंह, भाई जयदीप सिंह एवं भाई लाल सिंह की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष सुषमा चौधरी, उमाशंकर तिवारी, राहुल राय, जिला महामंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह, डॉ. जितेंद्र, मनीष आर्य, जिला मंत्री संजय राव, सुनील श्रीवास्तव, रामनिवास जायसवाल, देवेंद्र कुमार मिश्रा, सोनी श्रीवास्तव, पुष्पा चौधरी, निशा शर्मा, अमित शर्मा, सतीश सिंह, हरिश्चंद्र गुप्ता, राजकुमार वर्मा, आलोक सिंह, बबलू चक्रवर्ती, जयंत सिन्हा सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन वीर साहबजादों के बलिदान को स्मरण करते हुए उनके आदर्शों को आत्मसात करने के संकल्प के साथ हुआ।