
लखीमपुर खीरी। कड़ाके की ठंड को देखते हुए जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से अपर जिलाधिकारी नरेंद्र बहादुर सिंह ने रेलवे स्टेशन स्थित रैन बसेरे का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने रैन बसेरे में ठहरे लोगों से बातचीत कर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली और उनकी समस्याएं सुनीं।
एडीएम ने रैन बसेरे में उपलब्ध बिस्तर, कंबल, साफ-सफाई, पेयजल और शौचालय की व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए कि शीतलहर को ध्यान में रखते हुए अलाव की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि किसी भी जरूरतमंद को ठंड से परेशानी न हो।
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि ठंड के मौसम में रैन बसेरों की नियमित निगरानी आवश्यक है। बिस्तर, कंबल और अन्य जरूरी सुविधाओं की किसी भी स्तर पर कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जरूरतमंदों की सुविधा और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।