20 वर्षों से जर्जर इमली चौराहे से घोसियाना पुलिया तक की सड़क का डीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण

लखीमपुर-खीरी। बीते लगभग 20 वर्षों से बदहाली झेल रही इमली चौराहे से घोसियाना पुलिया तक की सड़क की स्थिति अब बेहद दयनीय हो चुकी है। सड़क पूरी तरह टूटकर गड्ढों में तब्दील हो गई है, जिससे राहगीरों, स्कूली बच्चों और स्थानीय निवासियों को प्रतिदिन गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जर्जर सड़क के कारण आए दिन दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी रहती है।
स्थानीय लोगों के अनुसार करीब 20 वर्ष पूर्व तत्कालीन विधायक कौशल किशोर द्वारा मुक्तिधाम का नवीनीकरण कराया गया था, उसी दौरान इस सड़क का निर्माण भी कराया गया था। इसके बाद से अब तक न तो सड़क का पुनर्निर्माण हुआ और न ही कोई ठोस मरम्मत कार्य कराया गया, जिससे सड़क की हालत लगातार खराब होती चली गई।
सड़क की बदहाल स्थिति की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने मौके पर पहुंचकर स्वयं निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी एवं सदर एसडीएम अश्वनी कुमार भी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने सड़क की जर्जर हालत का अवलोकन करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और शीघ्र मरम्मत एवं सुधार कार्य सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जनसुविधाओं से जुड़ी सड़कों की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जल्द ही सड़क को दुरुस्त कर आवागमन को सुगम बनाया जाएगा। स्थानीय लोगों ने भी डीएम से शीघ्र कार्य शुरू कराने की मांग की है।