सांसद खेल स्पर्धा में विजेता वॉलीबॉल टीम का स्कूल में हुआ सम्मान


फतेहाबाद। फतेहाबाद स्थित श्री महावीर जी पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने आगरा में आयोजित सांसद खेल स्पर्धा की वॉलीबॉल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता में जीत दर्ज करने पर छात्राओं की टीम को ट्रॉफी और मेडल प्रदान किए गए।
आगरा में आयोजित इस प्रतियोगिता में सांसद राजकुमार चाहर ने विजेता टीम को ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया। टीम की इस सफलता से विद्यालय परिवार और क्षेत्र में हर्ष का माहौल देखने को मिला।
प्रतियोगिता के बाद विद्यालय लौटने पर छात्राओं और उनके कोच का विद्यालय परिसर में भव्य स्वागत किया गया। स्कूल प्रबंधन की ओर से टीम का सम्मान समारोह आयोजित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
विद्यालय के महाप्रबंधक राजेश शर्मा ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की और कहा कि खेल छात्राओं के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने खिलाड़ियों को आगे भी निरंतर अभ्यास और मेहनत के साथ नई उपलब्धियां हासिल करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर आशीष शर्मा, अमन शर्मा, ज्योतिस्ना आडवाणी, अमन शेखर, अनस खान सहित विद्यालय के शिक्षक, अभिभावक और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।