फतेहाबाद मंडलीय परिषद ने अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश गुप्ता का किया भव्य स्वागत

फतेहाबाद। अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश गुप्ता का शुक्रवार रात्रि फतेहाबाद में माथुर वैश्य मंडलीय परिषद की ओर से भव्य एवं आत्मीय स्वागत किया गया। इस अवसर पर कस्बे के गणमान्य नागरिकों और समाज के प्रमुख लोगों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।
मंडलीय परिषद के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद गुप्ता ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश गुप्ता को चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मानित किया। परिषद के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने फूल मालाओं से उनका अभिनंदन किया तथा उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मान प्रदान किया गया। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष की धर्मपत्नी भारती गुप्ता ने राष्ट्रीय अध्यक्ष की धर्मपत्नी का भी सम्मान कर सामाजिक समरसता का संदेश दिया।
स्वागत से अभिभूत राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश गुप्ता ने अपने संबोधन में माथुर वैश्य समाज के लोगों से एकजुट होकर समाजहित में कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि संगठन की मजबूती से ही समाज की उन्नति संभव है और समाज के प्रत्येक व्यक्ति को अपने आचरण व कार्यों से दूसरों के लिए प्रेरणा बनना चाहिए।
इस अवसर पर राष्ट्रीय टीम के पदाधिकारी वीरेंद्र गुप्ता ‘मई वाले’ और आकांश मेरोठिया सहित अनेक प्रमुख लोग उपस्थित रहे। स्वागत समारोह में सचिन गुप्ता, दिनेश गुप्ता, मुकेश गुप्ता, संजय अनवरिया, आलोक गुप्ता, अकांछा गुप्ता, कपिल सर्राफ, संदीप गुप्ता शमशाबाद सहित मंडलीय परिषद के कई सदस्य मौजूद रहे।