अहारन में विद्युत विभाग की बड़ी पहल: 100% ब्याज माफी का लाभ उठाने की अपील जेई मुंशी लाल ने


बरहन। अहारन क्षेत्र में विद्युत विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को बकाया बिलों में राहत देने के लिए चलाई जा रही एकमुश्त समाधान योजना (OTS) अब अपने अंतिम चरण में है। इस योजना के प्रचार-प्रसार और अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को लाभान्वित करने के लिए अवर अभियंता (J.E.) मुंशी लाल लगातार क्षेत्र के गांवों में कैंप आयोजित कर रहे हैं और घर-घर जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं।
जे.ई. मुंशी लाल ने बताया कि इस योजना के तहत ब्याज पर 100% और मूलधन पर 25% तक की भारी छूट दी जा रही है। उन्होंने क्षेत्रीय जनता से अपील की कि यह योजना अब अपने अंतिम पड़ाव पर है और इसके समाप्त होने में केवल दो से तीन दिन शेष बचे हैं।
अधिकारी ने चेतावनी दी कि यदि उपभोक्ता इस समय सीमा के भीतर अपना पंजीकरण नहीं कराते हैं, तो अगले चरण में मिलने वाली छूट का प्रतिशत काफी कम हो जाएगा। उन्होंने “पहले आओ, पहले पाओ” की तर्ज पर उपभोक्ताओं से आग्रह किया कि वे तुरंत अपने नजदीकी कैंप या कार्यालय में जाकर बिल जमा कराएं।
विद्युत विभाग की टीम गांव-गांव जाकर कैंपों के माध्यम से मौके पर ही बिल संशोधन और जमा करने की सुविधा प्रदान कर रही है। जे.ई. मुंशी लाल ने कहा कि विभाग का लक्ष्य है कि कोई भी पात्र उपभोक्ता इस विशेष छूट से वंचित न रहे। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की कि वे किसी भी असुविधा से बचने के लिए अंतिम तिथि का इंतजार न करें और आज ही अपना बकाया बिल जमा कर रसीद प्राप्त करें।