
हरदोई। भाजपा नेता एवं पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल द्वारा हरदोई लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के संकेत देने के बाद जिले के राजनीतिक परिदृश्य में हलचल बढ़ गई है। इस बयान के तुरंत बाद मौजूदा सांसद जयप्रकाश ने मीडिया को लिखित प्रतिक्रिया जारी कर स्पष्ट किया कि वह सामान्य घोषित होने पर भी हरदोई लोकसभा सीट से ही चुनाव लड़ेंगे।
सांसद जयप्रकाश ने कहा, “यदि परिसीमन में हरदोई लोकसभा सीट सामान्य घोषित होती है, तो मैं हरदोई लोकसभा सीट से ही चुनाव लड़ना पसंद करूंगा। मेरे पूजनीय पिताजी जगन्नाथ प्रसाद जी ने हमेशा सामान्य सीट से चुनाव लड़कर जीत हासिल की, वहीं मेरी धर्मपत्नी ज्योति रावत ने उन्नाव जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट सामान्य सीट पर ही जीती।”
सांसद जयप्रकाश ने आगे कहा कि “सामान्य सीट होने पर भी मैं हरदोई लोकसभा सीट से ही चुनाव लड़ूंगा और भाजपा के पुराने, समर्पित व निष्ठावान कार्यकर्ताओं, ईस्ट मित्रों व शुभचिंतकों की बदौलत चुनाव जीतूंगा।”
इस बयान के बाद हरदोई के राजनीतिक माहौल में हलचल तेज हो गई है, और आगामी चुनाव को लेकर स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच जोश और उत्साह नजर आने लगा है।