हरदोई: युवक की हत्या का आरोपी आलाक़त्ल के साथ गिरफ्तार


हरदोई। कछौना थाना क्षेत्र के ग्राम कामीपुर में युवक के शव मिलने के मामले में पुलिस ने नामजद आरोपी को आलाक़त्ल के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
मृतक रियाज के पिता शकील ने 26 दिसंबर को थाना कछौना में तहरीर दी कि 24 दिसंबर को उसका पुत्र रियाज गांव निवासी तोसू उर्फ आयुष पुत्र अजीत सिंह उर्फ मटरू के साथ किसी काम के लिए गया था, लेकिन सुबह तक घर नहीं लौटा। 25 दिसंबर की शाम को रियाज का शव ईदगाह के निकट महुआ के पेड़ के पास मिला।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया, साक्ष्य संकलन किया और शव का पंचायतनामा व पोस्टमार्टम कराया। मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की गई।
थाना कछौना के प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह और पुलिस बल ने आरोपी तोसू उर्फ आयुष को घटना में प्रयुक्त मफलर के साथ गिरफ्तार किया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 24 दिसंबर की रात रियाज ने उसकी मोटरसाइकिल लेकर ग्राम कलौली के निकट खड़ा किया और घर चला गया। इसी बात से क्रोधित होकर आरोपी ने रियाज को घर से ले जाकर ईदगाह के निकट मफलर से गला दबाकर और सिर ईंट से पीटकर हत्या कर दी।