मुख्यमंत्री से मिले तीरंदाज संजीव कुमार सिंह, कन्हौली तीरंदाजी अकादमी आगमन का सौंपा निमंत्रण


रुद्रपुर, देवरिया।कन्हौली स्थित संजीव सिंह तीरंदाजी अकादमी के संस्थापक एवं मेंटर, अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज संजीव कुमार सिंह ने शुक्रवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें देवरिया जनपद के कन्हौली गांव में स्थित तीरंदाजी अकादमी में पधारने का औपचारिक निमंत्रण पत्र सौंपा। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ता अंबरीषधर द्विवेदी भी उपस्थित रहे।
संजीव कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि वे 14 जनवरी 2026 के बाद किसी भी सुविधाजनक तिथि को कन्हौली स्थित एसबीआईएफ एसीई तीरंदाजी अकादमी एवं खेल विज्ञान केंद्र के उद्घाटन समारोह हेतु समय प्रदान करें। मुख्यमंत्री के संभावित आगमन को लेकर अकादमी परिसर पूरी तरह सज-संवर कर तैयार है, वहीं गांव के लोग भी मुख्यमंत्री के दर्शन को लेकर उत्साहित हैं। उल्लेखनीय है कि नवंबर माह से मुख्यमंत्री का प्रस्तावित कार्यक्रम किसी न किसी कारणवश टलता आ रहा है।
प्रधानमंत्री के विकसित भारत के विज़न और भारत को विश्व की शीर्ष 10 खेल शक्तियों में शामिल करने के संकल्प के अनुरूप, संजीव सिंह तीरंदाजी संस्थान ट्रस्ट के तत्वावधान में श्रीनेत ग्लोबल स्कूल, कन्हौली में इस अत्याधुनिक अकादमी एवं खेल विज्ञान केंद्र की स्थापना की गई है। इस अकादमी की परिकल्पना ग्रामीण भारत के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को ओलंपिक स्तर की कोचिंग, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और समग्र खेल विज्ञान सहायता उपलब्ध कराने वाले उत्कृष्टता केंद्र के रूप में की गई है, ताकि वे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश का नाम रोशन कर सकें।
अकादमी में विकसित की जा रही प्रमुख सुविधाओं में भारत का पहला ग्रामीण पैरा-स्पोर्ट्स केंद्र, जो ग्रामीण क्षेत्रों के पैरा-एथलीटों के प्रशिक्षण, पुनर्वास और दीर्घकालिक विकास के लिए समर्पित होगा; ओलंपिक स्पोर्ट्स हॉस्टल, जहां होनहार खिलाड़ियों को आवासीय उच्च-प्रदर्शन प्रशिक्षण मिलेगा; तथा मिशन ओलंपिक स्पोर्ट्स स्कॉलरशिप, जिसके तहत गोरखपुर और देवरिया जिलों के 20 वंचित बच्चों को श्रीनेत ग्लोबल स्कूल में खेल के साथ-साथ शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी, शामिल हैं।
गौरतलब है कि कन्हौली गांव का गोरक्ष पीठ से ऐतिहासिक और भावनात्मक जुड़ाव रहा है। पूर्व में गोरक्ष पीठाधीश्वर रहे ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज के साथ-साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं भी सांसद रहते हुए इस गांव में पधार चुके हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री का पुनः आगमन न केवल अकादमी, बल्कि पूरे क्षेत्र के खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा और नई ऊर्जा का स्रोत बनेगा।