अटल जयंती पर सेवा और साहित्य का संगम, कंबल वितरण व विराट कवि सम्मेलन में उमड़ा जनसैलाब


हैदरगढ़ (बाराबंकी)। भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती एवं जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर हैदरगढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष आलोक तिवारी के तत्वावधान में भव्य कंबल वितरण कार्यक्रम एवं विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उमड़ी जनसैलाब जैसी भीड़ ने बीते कई वर्षों के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। ठंड से बचाव के उद्देश्य से नगर क्षेत्र के हजारों पात्र जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए। मुख्य अतिथि अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ रावत तथा नगर पंचायत अध्यक्ष आलोक तिवारी ने स्वयं कंबल वितरित कर सेवा और संवेदना का संदेश दिया।
कार्यक्रम के दौरान उपजिलाधिकारी राजेश विश्वकर्मा ने अटल बिहारी वाजपेई जी की कविताओं का सजीव पाठ किया, जिससे उपस्थित जनसमूह भाव-विभोर हो उठा और भारत रत्न अटल जी की स्मृतियां जीवंत हो गईं। विराट कवि सम्मेलन में देशप्रेम, राष्ट्रवाद और अटल जी के विराट व्यक्तित्व पर आधारित काव्य पाठ ने माहौल को ओज, भाव और विचार से भर दिया।
कवि जगजीवन मिश्रा (सीतापुर) ने “थे मां भारती के दुलारे अटल जी…” से अटल जी के राजनीतिक और साहित्यिक योगदान को रेखांकित किया। दुष्यंत शुक्ला सिंहनादी ने राष्ट्ररक्षा और वीरता पर केंद्रित कविता से श्रोताओं में जोश भर दिया। नीरज पाण्डेय ने कविता, पत्रकारिता और राजनीति में अटल जी की अद्वितीय छवि को शब्द दिए। शिव किशोर तिवारी ‘खंजन’ की रचना ने प्रेम, सद्भाव और तिरंगे की अखंडता का संदेश दिया, जबकि रामेश्वर द्विवेदी ‘प्रलयंकर’ ने अटल जी की सादगी, शुचिता और प्रभावशाली व्यक्तित्व का सशक्त चित्रण किया।
निरीक्षण भवन में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में माता प्रसाद अवस्थी, व्यापार मंडल अध्यक्ष जनार्दन प्रसाद शुक्ला, बार एसोसिएशन अध्यक्ष राम अचल मिश्रा, योगेश द्विवेदी, जिला उपाध्यक्ष सुशील जायसवाल, राजकुमार सोनी, राजकुमार सिंह, विशिष्ट पांडेय, सभासद स्कंद तिवारी, विकास पांडेय, मो. इसहाक उमर हाशमी, राम गोपाल यादव, राजू अवस्थी, दिव्यांश श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, ओम प्रकाश सिंह चौहान सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।