
हैदरगढ़ (बाराबंकी)। उत्कृष्ट शिक्षा जीवन को उत्कृष्ट बनाती है, इसलिए विद्यार्थियों को चाहिए कि वे अपना स्पष्ट लक्ष्य निर्धारित कर निरंतर आगे बढ़ें। यह बात मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण कुमार द्विवेदी (राजू भैया) ने पेचरुआ धाम स्थित मां सरस्वती क्लासेज शिक्षा संस्थान के वार्षिकोत्सव एवं बाल मेले के अवसर पर कही। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि राजू भैया ने कहा कि मां सरस्वती क्लासेज शिक्षा संस्थान विद्यार्थियों को गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान कर उनका सही मार्गदर्शन कर रहा है, जो सराहनीय है। उन्होंने कहा कि आज जनपद के प्रतिभावान बच्चे बाराबंकी का नाम प्रदेश ही नहीं बल्कि देश स्तर पर रोशन कर रहे हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि हाल ही में बाराबंकी की बिटिया पूजा पाल ने राष्ट्रपति एवं मुख्यमंत्री से पुरस्कार प्राप्त कर पूरे जिले का गौरव बढ़ाया है, जबकि इससे पूर्व राजापुर पोखरा की बिटिया हिमांशी तिवारी ने जापान जाकर क्षेत्र और जिले का नाम रोशन किया।
राजू भैया ने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे कड़ी मेहनत, अनुशासन और लगन के साथ शिक्षा ग्रहण करें, जिससे वे अपने जीवन को सफल बना सकें। विद्यार्थियों के आग्रह पर उन्होंने अपनी रचनाओं का पाठ कर कार्यक्रम को और भी प्रेरणादायक बना दिया।
कार्यक्रम में व्यापारी नेता जनार्दन शुक्ला एवं महेश मिश्रा ने कहा कि शिक्षा ही हमें सफलता की ओर ले जाती है और इसके लिए पूरी निष्ठा से परिश्रम करना आवश्यक है। वहीं व्यापारी नेता राजकुमार सोनी ‘रानू’ एवं मुरारी लाल अवस्थी ने कहा कि शिक्षा वह कुंजी है, जिसके माध्यम से जीवन की हर सफलता के द्वार खोले जा सकते हैं।
वार्षिकोत्सव के दौरान संस्थान के विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित जनमानस का मन मोह लिया। कार्यक्रम में आए अतिथियों का स्वागत संस्थान के विष्णु पांडे एवं मुकेश कुमार पांडे द्वारा अंगवस्त्र व माल्यार्पण कर स्मृति चिह्न भेंट कर किया गया।
इस अवसर पर मां सरस्वती क्लासेज संस्था प्रमुख की माता श्रीमती भारती पाण्डेय, संस्थापक विष्णु कुमार पाण्डेय, व्यवस्थापक मुकेश कुमार पाण्डेय, अध्यापिका शालिनी पाण्डेय, अध्यापक रोहित सिंह, सुधीर अवस्थी, बालकृष्ण सिंह, बृजेश मिश्रा, अजयदीप शर्मा, अजय निर्मल सहित सैकड़ों अभिभावक व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।