प्राचीन मंदिरों के कायाकल्प को मिले करोड़ों

बाराबंकी। दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र में विकास की नई इबारत लिख रहे प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री व क्षेत्रीय विधायक सतीश शर्मा की पहल से ग्रामीण अंचलों में स्थित प्राचीन मंदिरों के जीर्णोद्वार का रास्ता साफ हुआ है। शासन स्तर से आधा दर्जन से अधिक मंदिरों के कायाकल्प के लिए करोड़ों रुपये की स्वीकृति मिलने से क्षेत्रीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। स्थानीय नागरिकों ने इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पर्यटन मंत्री के प्रति आभार जताते हुए बधाई दी है।
जानकारी के अनुसार, दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र को लंबे समय तक पिछड़ा माना जाता रहा है। यहां दशकों तक स्वर्गीय राजा राजीव कुमार सिंह ने विधायक रहते हुए अपने स्तर से विकास कार्य कराए। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में जनता ने भाजपा के युवा प्रत्याशी सतीश शर्मा पर भरोसा जताते हुए उन्हें विधायक चुना। विधायक बनने के बाद से ही सतीश शर्मा ने स्वयं को जनसेवक बताते हुए क्षेत्र के सर्वांगीण विकास का संकल्प लिया और गांव-गांव, कस्बे-कस्बे विकास कार्यों को गति दी।
विधायक निधि के साथ-साथ शासन स्तर से धनराशि स्वीकृत कराकर सतीश शर्मा ने पुल, नाले, सड़कें, जल निकासी, खेल मैदान जैसे अनेक विकास कार्य कराए। राज्यमंत्री बनने के बाद विकास की रफ्तार और तेज हुई। प्रसिद्ध मंदिरों के साथ-साथ गांवों और कस्बों में स्थित प्राचीन मंदिरों के जीर्णोद्वार के लिए उन्होंने लगातार प्रयास किए, जिसका परिणाम अब सामने आया है।
प्रदेश के राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने बताया कि विकास खंड बनीकोडर की ग्राम पंचायत दांदूपुर लकड़िया स्थित राजाराम मंदिर के जीर्णोद्वार के लिए 50 लाख 56 हजार रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इसी तरह विकास खंड पूरेडलई की ग्राम पंचायत बराई स्थित बाग नाथन शिव मंदिर के कायाकल्प के लिए 50 लाख 56 हजार रुपये, विकास खंड दरियाबाद की ग्राम पंचायत गाजीपुर स्थित श्री हनुमान जी मंदिर के लिए 50 लाख 39 हजार रुपये स्वीकृत हुए हैं।
इसके अतिरिक्त विकास खंड दरियाबाद की ग्राम पंचायत जेठौती कुर्मियान स्थित श्री बालाजी मंदिर के जीर्णोद्वार हेतु 50 लाख 56 हजार रुपये, विकास खंड बनीकोडर की ग्राम पंचायत गोड़ियनपुरवा मजरे सूरजपुर स्थित जलाहली माता मंदिर के लिए 51 लाख 56 हजार रुपये तथा विकास खंड बनीकोडर की ग्राम पंचायत खरिकाफूल स्थित माता जलाहली मंदिर के जीर्णोद्वार के लिए 50 लाख 56 हजार रुपये शासन ने मंजूर किए हैं।
राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सनातन परंपरा को सशक्त करने के लिए मंदिरों के जीर्णोद्वार जैसे ऐतिहासिक कार्य कर रहे हैं, जो सराहनीय है। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र का कोई भी गांव विकास से अछूता न रहे और हर ग्राम पंचायत तक विकास की लहर पहुंचे।
प्राचीन मंदिरों के जीर्णोद्वार के लिए करोड़ों रुपये स्वीकृत होने पर किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश अवस्थी, मनोज कुमार सिंह, सुरेंद्र मिश्रा, विजय शंकर मिश्रा, राजेश मिश्रा सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिकों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई दी है।