नि:शुल्क मोतियाबिंद शिविर में 205 मरीजों की जांच, 73 चिन्हित


धौरहरा (खीरी)। तहसील मुख्यालय धौरहरा के तहसील तिराहा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोरखापुर स्थित किसान घर (इजहार खां) के आर.के. धर्मकांटा परिसर में शनिवार को डॉ. श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल के सहयोग से नि:शुल्क मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर नेत्र परीक्षण कराया।
शिविर के दौरान कुल 205 मरीजों की आंखों की जांच की गई, जिनमें से 73 मरीजों में मोतियाबिंद की पुष्टि हुई। जांच के उपरांत तराई क्षेत्र के जरूरतमंद 35 मरीजों को नि:शुल्क चश्मे वितरित किए गए। वहीं 24 मरीजों को जांच के बाद तत्काल मोहम्मदी स्थित श्रॉफ आई हॉस्पिटल भेजा गया, जबकि शेष 49 मरीजों को ऑपरेशन के लिए सोमवार को अस्पताल भेजा जाएगा। सभी चिन्हित मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशन पूरी तरह नि:शुल्क किया जाएगा।
डॉ. श्रॉफ चैरिटी आई हॉस्पिटल की टीम ने शिविर में सराहनीय सेवाएं प्रदान कीं। टीम में डॉ. लकी, कैंप कोऑर्डिनेटर समीर, शोभित, अमित, मुस्कान, भावना सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
शिविर को सफल बनाने में स्थानीय स्तर पर इजहार खां, शशांक शुक्ला (मोनू), जमाल अहमद, कमलेश मिश्रा, राजू जायसवाल, सोनू निगम, विनीत मिश्रा सहित अनेक समाजसेवियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। आयोजक शशांक शुक्ला ‘मोनू’ एवं इजहार खां ने अस्पताल टीम और सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर ग्रामीण क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों के लिए बड़ी राहत साबित होते हैं।