ग्राम पंचायत कोढ़ैय्या में लगा बिजली बिल राहत कैंप, बकायादारों ने जमा किए लगभग एक लाख रुपये


लखीमपुर खीरी। जनपद के ब्लॉक लखीमपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत कोढ़ैय्या में कालाआम विद्युत वितरण खंड (मितौली) द्वारा बिजली बिल राहत कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में बड़ी संख्या में बकायादार उपभोक्ताओं ने पहुंचकर अपने लंबित बिजली बिल जमा किए, जिससे लगभग एक लाख रुपये का राजस्व संग्रह किया गया। उपभोक्ताओं ने 31 दिसंबर तक लागू विशेष छूट योजना का लाभ उठाया।
कैंप के दौरान अवर अभियंता रामबिहारी श्रीवास्तव ने बताया कि शासन की इस राहत योजना के अंतर्गत उपभोक्ताओं को सरचार्ज में 100 प्रतिशत, मूल बिल राशि में 25 प्रतिशत तथा बिजली चोरी के जुर्माने में 50 प्रतिशत तक की छूट प्रदान की जा रही है। इस योजना से बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं को राहत मिली है और वे अपनी पुरानी देनदारियों का निस्तारण कर पा रहे हैं।
कैंप के आयोजन के समय गांव में भोपू के माध्यम से मुनादी कराकर लोगों को बिजली बिल जमा करने के लिए प्रेरित किया गया। कड़ाके की ठंड के बावजूद अधिक से अधिक लोगों को सरकारी छूट योजना का लाभ दिलाने के उद्देश्य से विद्युत विभाग की टीम ने बिना ठंड की परवाह किए कैंप का आयोजन किया।
कैंप में अवर अभियंता रामबिहारी श्रीवास्तव, टेक्नीशियन रंजीत कुमार, राम बहादुर, अमर सिंह, अनुज कुमार, संतोष कुमार, शुभम वर्मा सहित लाइन स्टाफ मौजूद रहा। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कैंप से उन्हें समय और धन दोनों की बचत होती है।